इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता प्योर ईवी ने शुक्रवार को कहा कि उसने दो चरणों में अपनी वाहन क्षमता और 350,000 करने के लिए नए निर्माण संयंत्र की योजना बनाई है। इस संयंत्र पर करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी इस नए संयंत्र के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार के साथ बातचीत कर रही है।
इस समय उसकी निर्माण क्षमता करीब 50,000 वाहन है। कंपनी ने 2024 में करीब 12,800 वाहन बेचे और कैलेंडर वर्ष 2025 में यह आंकड़ा 25,000 रहने का अनुमान है। प्योर ईवी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक निशांत डोंगरी ने कहा, ‘वर्ष 2026 में बिक्री का यह आंकड़ा 50,000 के पार पहुंचने का अनुमान है। ’400 करोड़ रुपये के निवेश में से करीब 70 फीसदी की व्यवस्था इक्विटी से और शेष कर्ज के जरिये की जाएगी।
कंपनी पश्चिम एशिया और अफ्रीका जैसे निर्यात बाजारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है और कैलेंडर वर्ष 2024 में उसने करीब 2,000 वाहनों का निर्यात किया था। वर्ष 2028 तक उसने अपनी कुल बिक्री का करीब 20 फीसदी निर्यात करने का लक्ष्य रखा है।
डोंगरी ने कहा कि कंपनी ने डीलरशिप नेटवर्क का दायरा बढ़ाकर मौजूदा 75 से वर्ष 2027 तक 320 और 2029 तक 800 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर एक्स प्लेटफॉर्म 3.0 कर दिया है। एआई टेक्नोलॉजी से जुड़ा यह नया प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ता अनुभव को खास बनाने, वाहन प्रदर्शन, कनेक्टिविटी सुधारने की दिशा में अहम कदम है।
नई पेशकश पर प्रतिक्रिया करते हुए डोंगरी ने कहा, ‘एक्स प्लेटफॉर्म 3.0 की पेशकश के साथ हम आधुनिक एआई प्रौद्योगिकियों के जरिये इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बदलाव के नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म प्योर ईवी के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है और भारतीय नवाचार को वैश्विक मंच पर ले जाने की हमारी महत्वाकांक्षा का प्रतीकक है।’ शुरू में एक्स प्लेटफॉर्म 3.0 प्योर ईवी के प्रीमियम मॉडलों में उपलब्ध होगा।