facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Passenger Vehicle Sales: जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में मामूली तेजी, तिमाही में 2.5% की बढ़ोतरी दर्ज

FADA की रिपोर्ट के मुताबिक जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मामूली बढ़ी, जिससे तिमाही में कुल बिक्री में हल्की तेजी आई और मॉनसून से बाजार को सहारा मिला।

Last Updated- July 07, 2025 | 9:39 PM IST
Top 3 Auto stocks to buy
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जून महीने और वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 2.5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। भारी बारिश और बाजार में नकदी की किलल्त के कारण ग्राहकों की संख्या कम रही और पूछताछ बिक्री में नहीं बदल पाई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जून 2024 में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 2,90,593 थी। यह जून 2025 में बढ़कर 2,97,722 हो गई। जून के महीने में बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया की बिक्री में 0.5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 11 प्रतिशत से अधिक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में 15 प्रतिशत से अधिक और किया इंडिया में करीब 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

जून 2025 के महीने में वाहनों की समूची खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई और यह जून 2024 के 19.1 लाख से बढ़कर 20.04 लाख हो गई। श्रेणियों के लिहाज से हरेक श्रेणी में वृद्धि दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों में 5 प्रतिशत तक, तिपहिया में 6 प्रतिशत, ट्रैक्टरों में 9 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों में 7 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। इसके अलावा यात्री वाहनों में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने कहा, ‘पिछला महीना उम्मीद से बेहतर रहा क्योंकि हम थोड़ी कम वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे। यह आगे भी बढ़ सकती है। सकारात्मक बात यह है कि मॉनसून अच्छा रहा है, जबकि अमेरिकी टैरिफ का मसला और चीन से दुर्लभ खनिज की समस्या उद्योग की चिंता का प्रमुख मुद्दा हैं। अब तक किसी भी मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) ने दुर्लभ खनिज संकट के कारण आपूर्ति की कमी के बारे में कोई बात नहीं कही है।’

पहली तिमाही के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री की कुल मात्रा में भी 4.85 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसमें यात्री वाहनों में 2.59 प्रतिशत और दोपहिया में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। साथ ही तिपहिया में 12 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों में 1 प्रतिशत तक की मामूली वृद्धि, निर्माण संबंधी वाहनों में 11 प्रतिशत और ट्रैक्टरों में 6 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले महीने के मुकाबले 1.49 प्रतिशत की गिरावट आई। लेकिन सालाना आधार पर इसमें 2.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा, ‘भारी बारिश और बाजार में नकदी की कमी के कारण ग्राहकों की संख्या और गतिविधियों पर दबाव पड़ा लेकिन प्रोत्साहन योजनाओं के विस्तार और नई बुकिंग से चुनिंदा ग्राहकों को मदद मिली। कुछ डीलरों ने इस बात का संकेत दिया कि यात्री वाहनों के कुछ ओईएम ने वॉल्यूम के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अनिवार्य बिलिंग प्रक्रियाएं शुरू की हैं – जैसे कि थोक बिक्री का स्वचालित डेबिट।

इस महीने के दौरान डीलरों के पास बिना बिके वाहनों का स्टॉक लगभग 55 दिनों तक की वाहन आपूर्ति के स्तर तक पहुंच गया था, जबकि यात्री वाहनों की थोक बिक्री इस महीने स्थिर रही। इस बीच वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 2.59 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले महीने की तुलना में 12.48 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन फिर भी पिछले साल की तुलना में 4.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - July 7, 2025 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट