सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) विनिर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे हालिया सॉफ्टवेयर अपडेट मूव ओएस3 (MoveOS 3) को पब्लिक के लिए लॉन्च कर दिया है। देशभर में लॉन्च किया गया यह अपडेट नेटवर्क के माध्यम से अपग्रेड किया जा सकेगा। यह फीचर एक लाख से अधिक ओला ग्राहकों के लिए होगा।
बेंगलूरु स्थित फर्म ने कहा कि इस अपडेट के बाद स्कूटर की असली ताकत को समझा जा सकेगा, क्योंकि ये स्कूटर तकनीकी रूप से उन्नत और दोपहिया वाहनों में सबसे अधिक फीचर वाले होंगे। ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी इसी सप्ताह से ओला एस1 ग्राहकों को मूवओएस 3 का अपडेट देना शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि यह एक साल के भीतर कंपनी का तीसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है और उन्हें कंपनी में काम कर रहे इंजीनियरों पर गर्व है जो इतनी तेजी से वैश्विक गुणवत्ता वाली तकनीकी प्रदान करने में मदद कर रहे हैं। ओला ने तेज रफ्तार के साथ कंपनी का विस्तार किया है। यह देशभर में 50 से अधिक अनुभव केंद्र खोल रही है। फर्म ने कहा कि वह इस महीने के अंत तक 100 और मार्च 2023 तक 200 आउटलेट खोलने की राह पर है।
यह भी पढ़ें: Royal Enfiled: खलबली मचाने वाली होगी रॉयल एनफील्ड की ई-बाइक
ओला का इस साल का तीसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट मूवओएस3, ओला के एस1 सिरीज के स्कूटर में कुछ नए फीचर जोड़ेगा। सॉफ्टवेयर अपडेट स्कूटर के परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार लाएगा। यह सड़क पर रहने के दौरान उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छे अनुभव के अलावा बेहतर सुविधा भी प्रदान करेगा। अपग्रेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक अन्य प्रमुख लाभ कंपनी के हाइपरचार्जर नेटवर्क के साथ ओला स्कूटर की अनुकूलता है जो 27 राज्यों में फैला हुआ है।