Stocks To Watch Today, December 29: शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते कुछ स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है। अधिग्रहण, ऑर्डर, फंड जुटाने, सरकारी समझौते और नियामकीय सूचनाओं से जुड़े अपडेट्स सामने आए हैं। जानिए आसान भाषा में आज की प्रमुख कॉरपोरेट खबरें:
आईटी कंपनी कोफोर्ज ने एन्कोरा (Encora) को खरीदने के लिए बड़ा समझौता किया है। कंपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी करीब 17,032 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इस सौदे की कुल वैल्यू करीब 2.35 अरब डॉलर है। इसके अलावा, कोफोर्ज ने 550 मिलियन डॉलर तक फंड जुटाने को मंजूरी दी है, जिसका इस्तेमाल एन्कोरा के टर्म लोन चुकाने में किया जाएगा।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में घटकर 63.6% रह गई है। हाल ही में कंपनी को कुछ परिचालन समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसका असर बाजार हिस्सेदारी पर दिखा।
वेदांता को क्रिटिकल मिनरल नीलामी के तहत डेपो ग्रेफाइट-वैनाडियम ब्लॉक का सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। यह खबर कंपनी के खनन कारोबार के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
एनबीसीसी और दिल्ली सरकार के बीच लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद का निपटारा हो गया है। यह मामला 42.46 एकड़ जमीन से जुड़ा था, जो दिल्ली के सुल्तानपुर और घिटोरनी इलाके में स्थित है।
कंपनी को मध्य प्रदेश में सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए ऑर्डर मिले हैं। एमपी ऊर्जा विकास निगम से कुल 45.75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।
कंपनी के शेयरधारकों ने 206 करोड़ रुपये में SLN टर्मिनस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने 361 करोड़ रुपये के लोन एग्रीमेंट किए हैं। यह राशि लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के वारंट्स को इक्विटी में बदलने के लिए इस्तेमाल होगी।
साथ ही, इसकी सब्सिडियरी लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स अब टेक्नो इंडस्ट्रीज में बची हुई 12% हिस्सेदारी भी खरीदेगी, जिससे कंपनी की 100% हिस्सेदारी हो जाएगी।
ओला इलेक्ट्रिक ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों में अपने 4680 भारत सेल से चलने वाले S1 प्रो प्लस (5.2 kWh) स्कूटर की डिलीवरी बढ़ा दी है।
पीएनबी ने 2,434 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले की जानकारी आरबीआई को दी है। यह मामला SREI इक्विपमेंट फाइनेंस और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के पूर्व प्रमोटर्स से जुड़ा हुआ है।इन खबरों के चलते आज बाजार में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।