facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Stocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

Stocks To Watch Today: आज कोफोर्ज, इंडिगो, वेदांता, एनबीसीसी और PNB से जुड़ी खबरों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे।

Last Updated- December 29, 2025 | 6:53 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, December 29: शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते कुछ स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है। अधिग्रहण, ऑर्डर, फंड जुटाने, सरकारी समझौते और नियामकीय सूचनाओं से जुड़े अपडेट्स सामने आए हैं। जानिए आसान भाषा में आज की प्रमुख कॉरपोरेट खबरें:

कोफोर्ज (Coforge)

आईटी कंपनी कोफोर्ज ने एन्कोरा (Encora) को खरीदने के लिए बड़ा समझौता किया है। कंपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी करीब 17,032 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इस सौदे की कुल वैल्यू करीब 2.35 अरब डॉलर है। इसके अलावा, कोफोर्ज ने 550 मिलियन डॉलर तक फंड जुटाने को मंजूरी दी है, जिसका इस्तेमाल एन्कोरा के टर्म लोन चुकाने में किया जाएगा।

इंडिगो (IndiGo)

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में घटकर 63.6% रह गई है। हाल ही में कंपनी को कुछ परिचालन समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसका असर बाजार हिस्सेदारी पर दिखा।

वेदांता (Vedanta)

वेदांता को क्रिटिकल मिनरल नीलामी के तहत डेपो ग्रेफाइट-वैनाडियम ब्लॉक का सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। यह खबर कंपनी के खनन कारोबार के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

एनबीसीसी (India) (NBCC)

एनबीसीसी और दिल्ली सरकार के बीच लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद का निपटारा हो गया है। यह मामला 42.46 एकड़ जमीन से जुड़ा था, जो दिल्ली के सुल्तानपुर और घिटोरनी इलाके में स्थित है।

विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering)

कंपनी को मध्य प्रदेश में सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए ऑर्डर मिले हैं। एमपी ऊर्जा विकास निगम से कुल 45.75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।

वाइसरॉय होटल्स (Viceroy Hotels)

कंपनी के शेयरधारकों ने 206 करोड़ रुपये में SLN टर्मिनस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

लॉयड्स एंटरप्राइजेज (Lloyds Enterprises)

कंपनी ने 361 करोड़ रुपये के लोन एग्रीमेंट किए हैं। यह राशि लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के वारंट्स को इक्विटी में बदलने के लिए इस्तेमाल होगी।

साथ ही, इसकी सब्सिडियरी लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स अब टेक्नो इंडस्ट्रीज में बची हुई 12% हिस्सेदारी भी खरीदेगी, जिससे कंपनी की 100% हिस्सेदारी हो जाएगी।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)

ओला इलेक्ट्रिक ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों में अपने 4680 भारत सेल से चलने वाले S1 प्रो प्लस (5.2 kWh) स्कूटर की डिलीवरी बढ़ा दी है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पीएनबी ने 2,434 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले की जानकारी आरबीआई को दी है। यह मामला SREI इक्विपमेंट फाइनेंस और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के पूर्व प्रमोटर्स से जुड़ा हुआ है।इन खबरों के चलते आज बाजार में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

First Published - December 29, 2025 | 6:50 AM IST

संबंधित पोस्ट