facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की राय

Stocks to buy today: एंजल वन के राजेश भोसले द्वारा चुने गए शीर्ष स्टॉक में इंजीनियर्स इंडिया, एनएमडीसी और टाइटन कंपनी शामिल हैं।

Last Updated- December 29, 2025 | 8:52 AM IST
Stocks to buy today

Stocks to Buy Today: भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आईटी और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट के चलते सेंसेक्स 367 अंक फिसल गया। वहीं, निफ्टी50 लुढ़ककर 26,050 के नीचे आ गया। कम कारोबार और किसी बड़े घरेलू संकेत के अभाव में निवेशकों की धारणा कमजोर बनी रही। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच एंजल वन में इक्विटी टेक्नीकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने 3 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इनमें इंजीनियर्स इंडिया, एनएमडीसी और टाइटन शामिल हैं।

Engineers India (ENGINERSIN)

आउटलुक: बुलिश

क्लोजिंग प्राइस: ₹205

इंजीनियर्स इंडिया के शेयर पिछले पांच महीनों से गिरते हुए डिसेंडिंग ट्राएंगल (Descending Triangle) पैटर्न में चल रहे थे। हाल ही में इस पैटर्न से ऊपर की ओर मजबूती से ब्रेकआउट हुआ है। इससे आने वाले समय में तेजी की संभावना दिख रही है। इस ब्रेकआउट के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में अच्छी बढ़त और मजबूत तेजी वाला कैंडल बना है। इससे संकेत और पुख्ता होता है। साथ ही, RSI लंबे समय बाद 60 के ऊपर गया है, जो तेजी और मजबूत मोमेंटम को दर्शाता है।

सलाह:

₹205–₹202 के दायरे में खरीदें

स्टॉप लॉस: ₹198

टारगेट: ₹220

NMDC

आउटलुक: बुलिश

पिछला बंद भाव: ₹83

पिछले एक साल में NMDC का शेयर कई बार 80 रुपये के स्तर के पास रुक गया था और लंबे समय तक सीमित दायरे में रहा। इस हफ्ते शेयर ने इस रेंज के ऊपर मजबूती से ब्रेकआउट किया है। इससे लंबे समय की तेजी का संकेत मिला है। यह ब्रेकआउट इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न के साथ हुआ है और इसमें एक मजबूत तेजी वाला गैप भी दिखा है, जिसे ब्रेकअवे गैप माना जा सकता है। इसके अलावा, शेयर सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे तेजी का नजरिया और मजबूत होता है।

सलाह:

₹83–₹81 के दायरे में खरीदें

स्टॉप लॉस: ₹78

टारगेट: ₹92

Titan Company (TITAN)

आउटलुक: बुलिश

पिछला बंद भाव: ₹3,992

टाइटन कंपनी का शेयर मजबूत अपट्रेंड में बना हुआ है और लगातार हाई–हाई लो बना रहा है। नवंबर के मध्य में आई गिरावट के बाद अब शेयर ने फिर से तेजी पकड़ी है और कई महीनों के हाई स्तर के ऊपर निकल गया है। यह ब्रेकआउट भारी वॉल्यूम और तेजी वाले कैंडल के साथ हुआ है, जिससे भरोसा बढ़ता है। RSI भी सभी बड़े टाइम फ्रेम में 60 से ऊपर बना हुआ है, जो मजबूत और टिकाऊ तेजी का संकेत देता है।

सलाह:

₹3,992–₹3,980 के दायरे में खरीदें

स्टॉप लॉस: ₹3,900

टारगेट: ₹4,200

 

(डिस्क्लेमर: राजेश भोसले एंजल वन में इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट हैं। यहां दिए गए विचार उनके निजी हैं।)

First Published - December 29, 2025 | 8:43 AM IST

संबंधित पोस्ट