facebookmetapixel
बजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीर

Ramesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्न

यह कंपनी इंडस्ट्रियल कंपोनेंट बनाती है। कोल्ड रोलिंग मिल कॉम्प्लेक्स, प्रोसेसिंग लाइन्स और एनर्जी ट्रांजिशन टेक्नोलॉजी के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग का काम करती है।

Last Updated- December 29, 2025 | 10:17 AM IST
John Cockerill India stock

John Cockerill India Stock: जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर 4 फीसदी तक चढ़ गए। इसके साथ ही शेयर ने लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की। इससे पहले शुक्रवार को इसमें 6.5 प्रतिशत की मजबूत तेजी आई थी।

बता दें कु इस तेजी की बड़ी वजह यह है कि दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने पिछले हफ्ते ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रमेश दमानी ने 4,700 रुपये से थोड़ा ज्यादा के भाव पर 27,500 शेयर खरीदे। इसकी कुल वैल्यू करीब 13 करोड़ रुपये बैठती है। यह हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर जॉन कॉकरिल एसए (John Cockerill SA) ने बेची है।

क्या करती है John Cockerill India

जॉन कॉकरिल इंडिया एक इंडस्ट्रियल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है। यह कोल्ड रोलिंग मिल कॉम्प्लेक्स, प्रोसेसिंग लाइन्स और एनर्जी ट्रांजिशन टेक्नोलॉजी के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग का काम करती है।

सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इस हालिया बिक्री से पहले कंपनी के प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रमेश दमानी की कंपनी में इससे पहले कोई हिस्सेदारी नहीं थी, या फिर उनकी हिस्सेदारी 1% से कम हो सकती है, क्योंकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है।

वहीं, छोटे रिटेल निवेशकों (जिनकी अधिकृत शेयर पूंजी ₹2 लाख तक है) के पास कंपनी की 15.9% हिस्सेदारी है। जबकि म्यूचुअल फंड और एफपीआई की हिस्सेदारी बेहद कम है।

शेयर बाजार में उठापठक

एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (29 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ हरे निशान में खुले। हालांकि, बाद में निफ्टी-50 और सेंसेक्स लाल निशान में फिसले गए। नए साल 2026 से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं और नए अवसरों का इंतजार कर रहे हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग सपाट रहते हुए 85,004 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में थोड़ी बढ़त देखी गई। हालांकि, बाद में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 10:07 बजे यह 62.23 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 84,979.22 पर ट्रेड कर रहा था।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 26,063 अंक पर लगभग सपाट खुला। सुबह 10:07 बजे यह 10.35 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट लेकर 26,031.95 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 29, 2025 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट