facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

जर्मनी बना भारतीय यात्रियों का बीमा हब, $2.5 लाख का कवर हुआ नया मानक

2025 में भारतीय यात्रियों ने यात्रा बीमा को अनिवार्य सुरक्षा कवच बना लिया है, जहां $2.5 लाख का कवर नया मानक बनकर उभरा है।

Last Updated- December 29, 2025 | 11:55 AM IST
travel insurance
Representative Image

Travel Insurance: 2025 में भारतीय यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान जोखिम को लेकर अपनी सोच बदल ली है। अब यात्रा बीमा सिर्फ वीज़ा के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं बल्कि हर यात्रा का अहम हिस्सा बन गया है। पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के मुताबिक, यात्रा बीमा की बिक्री में इस साल 15% की वृद्धि दर्ज की गई।

कहां की यात्रा बढ़ा रही है Travel Insurance की मांग

डेटा के अनुसार, जर्मनी सबसे ज्यादा यात्रा बीमा खरीदने वाले देशों में शीर्ष पर रहा, इसका कारण शेंगेन वीज़ा नियम और लंबी यात्राएँ हैं। इसके बाद थाईलैंड का नंबर है, जहां छुट्टियों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। महामारी के बाद सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता ने बीमा खरीदने की प्रवृत्ति को मजबूत किया।

बड़े सफर, बड़े बीमा कवर

यात्रियों ने अब बीमा राशि बढ़ा दी है:

  • अफ्रीका, एशिया, जापान और यूरोप की यात्रा के लिए $2.5 लाख का कवर सामान्य हो गया।

  • अमेरिका और कनाडा जैसी महंगी स्वास्थ्य सेवाओं वाली जगहों के लिए $5 लाख का बीमा लेना अब आम है।
    यह कदम किसी डर की वजह से नहीं, बल्कि असली खर्चों को ध्यान में रखकर उठाया गया।

यह भी पढ़ें: विदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

वरिष्ठ यात्री और नई प्रवृत्ति

2025 में वरिष्ठ नागरिकों ने बीमा खरीद में 15% हिस्सा लिया। लंबी और बार-बार की छुट्टियाँ तथा स्वास्थ्य जोखिम ने उन्हें व्यापक बीमा लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं, छात्र बीमा अभी भी केवल 1% है, लेकिन लगातार बढ़ रहा है।

खरीदारी का समय और उद्देश्य बदल गया

अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा बीमा खरीदा गया, जो गर्मियों की छुट्टियों और शुरुआती बुकिंग से मेल खाता है। अब यात्रियों ने बीमा को आखिरी समय का काम नहीं बल्कि यात्रा की तैयारी का हिस्सा बनाया है।

Travel Insurance क्लेम से साफ हुआ जोखिम

क्लेम डेटा में पता चला कि मेडिकल खर्च सबसे ज्यादा होता है, जबकि सामान खोने या देरी होने जैसे मामले सबसे ज्यादा बार होते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रूज पर जा रहे हैं? ध्यान दें – साधारण ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं देगा साथ

2025 में निवेश में बदलाव: मिलेनियल्स आगे

इसी साल निवेश क्षेत्र में 31-40 साल की उम्र के लोग सबसे ज्यादा सक्रिय रहे, जो कुल निवेश का लगभग 50% हैं। रिटायरमेंट प्लान में अब 35 साल से कम उम्र वाले निवेशक भी 25% हिस्सा ले रहे हैं। लंबी अवधि के 20+ साल के निवेश को प्राथमिकता दी जा रही है।

भुगतान में नया ट्रेंड: UPI डिफॉल्ट

बीमा खरीद में UPI सबसे लोकप्रिय भुगतान माध्यम बन गया, जिसमें 64% भुगतान इसके जरिए हुए। क्रेडिट कार्ड 18%, डेबिट कार्ड 8.7% और नेट बैंकिंग 7.25% का योगदान रहा। नई भुगतान विधियों जैसे UPI ऑटोपे और BNPL का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा।

First Published - December 29, 2025 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट