अगर आप TikTok पर कंटेंट बनाते थे और अब नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो Meta आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। Facebook और Instagram के मालिक Meta ने क्रिएटर्स को लुभाने के लिए एक नया गेम शुरू किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि जो क्रिएटर्स लगातार तीन महीने तक उनके प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करेंगे, उन्हें $5,000 तक का बोनस मिल सकता है।
“Breakthrough Bonus Programme” क्या है?
Meta के इस प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स को 90 दिनों के भीतर पेमेंट मिल जाएगी, लेकिन शर्त ये है कि आपको नियमित तौर पर पोस्ट करना होगा। आपका बोनस इस बात पर निर्भर करेगा कि सोशल मीडिया पर आपकी कितनी धाक है।
इतना ही नहीं, Meta ने और भी गिफ्ट पैक तैयार किए हैं। क्रिएटर्स को Facebook के कंटेंट मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम का फायदा मिलेगा, जिससे आप अपनी पोस्ट्स से और कमाई कर सकते हैं। और हां, Meta का खास “Blue Tick” यानी “Meta Verified” भी कुछ समय के लिए मुफ्त में मिलेगा। इस टिक से आपको प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा विजिबिलिटी मिलेगी।
TikTok के बैन का Meta को फायदा
Meta का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब TikTok अमेरिका में मुश्किलों से जूझ रहा है। NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TikTok को अमेरिकी ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है। हालांकि इसे 75 दिनों की मोहलत मिली थी, लेकिन नए यूजर्स अब इसे डाउनलोड नहीं कर सकते।
TikTok के 170 मिलियन यूजर्स और क्रिएटर्स, जिनकी कमाई इस प्लेटफॉर्म पर टिकी थी, अब नए विकल्प तलाश रहे हैं। Meta ने इस मौके को भुनाने की ठानी है और क्रिएटर्स को बोनस और कमाई के और भी तरीके देकर अपनी ओर खींचने की कोशिश की है।
ByteDance और Meta की पुरानी दुश्मनी
Meta और ByteDance (TikTok की पैरेंट कंपनी) की राइवलरी कोई नई बात नहीं है। Meta ने हाल ही में “Edits” नाम का एक वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च किया है, जो ByteDance के CapCut जैसा है।
इसके अलावा, Meta ने “shoppable content” फीचर भी लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स अपनी वीडियो में सीधे खरीदारी के लिंक जोड़ सकते हैं। ये फीचर TikTok पर पहले से पॉपुलर है।
Instagram भी अब TikTok की तरह दिखने लगा है।