facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

GFCL EV Products अगले 4-5 साल में करेगी 6,000 करोड़ रुपये का निवेश

GFCL EV Products ने पहले ही बड़े वैश्विक ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक गठजोड़ शुरू कर दिया है, जो उसकी क्षमता तथा पेशकश में भरोसे को रेखांकित करता है।

Last Updated- February 07, 2024 | 4:02 PM IST
GFCL EV Products
Representative Image

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स की इकाई जीएफसीएल ईवी प्रोडक्ट्स ( GFCL EV Products) अगले चार-पांच साल में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी सामग्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह अमेरिका, यूरोप और भारत के उच्च मांग वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने को तैयार है। कंपनी ने पहले ही बड़े वैश्विक ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक गठजोड़ शुरू कर दिया है, जो उसकी क्षमता तथा पेशकश में भरोसे को रेखांकित करता है।

बयान में कहा गया, ‘‘ गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स की पूर्ण अनुषंगी कंपनी जीएफसीएल ईवी प्रोडक्ट्स (जीएफसीएल ईवी) ने अगले चार-पांच वर्षों में 6,000 करोड़ रुपये (जिसमें से करीब 650 करोड़ रुपये 31 दिसंबर 2023 तक, पहले ही निवेश किए जा चुके हैं) के निवेश की घोषणा की है। ’’

यह भी पढ़ें: Essar Group ग्रीन रिफाइनरी, ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट पर अरबों डॉलर निवेश करेगाः रुइया

आईएनओएक्सजीएफएल समूह के चेयरमैन विवेक जैन ने बयान में कहा, ‘‘ जीएफएल का दूरदर्शी निवेश तथा नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता ईवी और ईएसएस (एनर्जी स्टोरेज सिस्टम) बैटरी उद्योग के भविष्य को आकार देने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।’’ बयान के अनुसार, घरेलू संदर्भ में ईवी खंड में जीएफएल का प्रवेश महत्वपूर्ण है। उद्योग के 2022 और 2030 के बीच करीब 30 प्रतिशत की सालाना की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना बिक्री एक करोड़ इकाई तक पहुंचने का अनुमान है। बयान में कहा गया कि जीएफसीएल ईवी अब रियायती आयकर दर व्यवस्था की पात्र हो चुकी है।

First Published - February 7, 2024 | 3:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट