facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Elon Musk ने बढ़ाई Jio Cinema और यूट्यूब की टेंशन! अब टीवी ऐप ‘X’ पर देख सकेंगे अपने फेवरिट शोज

एक्स टीवी ऐप एक तरह का ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। एक्स स्ट्रीम सर्विस एक खास स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है, जो इंटरनेट सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी।

Last Updated- September 03, 2024 | 2:58 PM IST
X Tv

एक्स (पूर्व में ट्विटर) अब आपके मोबाईल फोन की तरह टीवी इंटरफ़ेस में भी एंट्री करने जा रहा है। नेटफ्लिक्स (Netflix) और अन्य ओटीटी ऐप की तरह अब यूजर्स अपने टीवी पर एक्स को चला सकेंगे।

एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कन्फर्म भी कर दिया है। उन्होंने एक्स पर मंगलवार को बताया कि एक्स टीवी ऐप का बीटा वर्जन एंड्रॉइड टीवी के लिए पहले ही लाइव किया जा चुका है।

बीटा वर्जन अभी एलजी, अमेज़ॅन फायर टीवी और गूगल टीवी जैसे डिवाइस पर लाइव है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह ऐप अभी और भी ज्यादा डिवाइस पर आने वाली है।

हालांकि, ऐप किस दिन लॉन्च होगी उस तिथि की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन यह अलग-अलग डिवाइसों पर अलग-अलग समय पर आ सकता है। बीटा वर्जन के लिए भी ऐसा ही किया गया है। अमेजन में यह ऐप उनके डिवाइस पर जुलाई के अंत में ही आ गयी थी जबकि एलजी पर यह 29 अगस्त को आई।

एक्स टीवी के क्या होंगे फायदे-

1. Replay TV: यूजर्स एक्स टीवी पर अपने पसंदीदा शॉ को रीप्ले कर देख सकेंगे। बता दें कि इस ऐप में मूवी और शोज के लिए क्लाउड स्टोरेज रहेंगे, जो यूजर 72 घंटे तक स्टोर कर सकेंगे।

2. Startover TV: इतना ही नहीं आप कभी भी अपने फेवरिट शॉ या मूवी की शुरुआत को मिस नहीं करेंगे। स्टार्टओवर टीवी सुविधा के साथ, आप शुरुआत से ही चुन सकते हैं कि क्या देखना है।

3. Free Cloud DVR: इसके अलावा यूजर्स एक्स टीवी पर 100 घंटे तक की डीवीआर रिकॉर्डिंग बिलकुल फ्री में रिकॉर्ड कर सकेंगे।

-एक्स टीवी एप का कैसे करें इस्तेमाल?

जहां तक ​​बीटा वर्जन की बात है, एप्लिकेशन पर कंटेंट देखने के लिए यूजर्स के पास एक एक्स अकॉउंट होना चाहिए। अभी के लिए ऐप केवल एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध है। इसे स्मार्ट टीवी पर इनस्टॉल कर सकते हैं।

क्या है एक्स टीवी ?

एक्स टीवी ऐप एक तरह का ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। एक्स स्ट्रीम सर्विस एक खास स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है, जो इंटरनेट सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। एक्स टीवी ऐप पर यूजर्स अपने मनपसंद लाइव चैनल, समाचार, स्पोर्ट्स, मूवी, म्यूजिक देख सकेंगे।

यूट्यूब, नेटफ्लिक और जियो सिनेमा को मिल सकती हैं टक्कर

ऐसा कहा जा रहा है कि एक्स टीवी ऐप के लॉन्च के बाद ओटीटी और यूट्यूब जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

First Published - September 3, 2024 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट