facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Elon Musk ने बढ़ाई Jio Cinema और यूट्यूब की टेंशन! अब टीवी ऐप ‘X’ पर देख सकेंगे अपने फेवरिट शोज

एक्स टीवी ऐप एक तरह का ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। एक्स स्ट्रीम सर्विस एक खास स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है, जो इंटरनेट सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी।

Last Updated- September 03, 2024 | 2:58 PM IST
X Tv

एक्स (पूर्व में ट्विटर) अब आपके मोबाईल फोन की तरह टीवी इंटरफ़ेस में भी एंट्री करने जा रहा है। नेटफ्लिक्स (Netflix) और अन्य ओटीटी ऐप की तरह अब यूजर्स अपने टीवी पर एक्स को चला सकेंगे।

एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कन्फर्म भी कर दिया है। उन्होंने एक्स पर मंगलवार को बताया कि एक्स टीवी ऐप का बीटा वर्जन एंड्रॉइड टीवी के लिए पहले ही लाइव किया जा चुका है।

बीटा वर्जन अभी एलजी, अमेज़ॅन फायर टीवी और गूगल टीवी जैसे डिवाइस पर लाइव है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह ऐप अभी और भी ज्यादा डिवाइस पर आने वाली है।

हालांकि, ऐप किस दिन लॉन्च होगी उस तिथि की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन यह अलग-अलग डिवाइसों पर अलग-अलग समय पर आ सकता है। बीटा वर्जन के लिए भी ऐसा ही किया गया है। अमेजन में यह ऐप उनके डिवाइस पर जुलाई के अंत में ही आ गयी थी जबकि एलजी पर यह 29 अगस्त को आई।

एक्स टीवी के क्या होंगे फायदे-

1. Replay TV: यूजर्स एक्स टीवी पर अपने पसंदीदा शॉ को रीप्ले कर देख सकेंगे। बता दें कि इस ऐप में मूवी और शोज के लिए क्लाउड स्टोरेज रहेंगे, जो यूजर 72 घंटे तक स्टोर कर सकेंगे।

2. Startover TV: इतना ही नहीं आप कभी भी अपने फेवरिट शॉ या मूवी की शुरुआत को मिस नहीं करेंगे। स्टार्टओवर टीवी सुविधा के साथ, आप शुरुआत से ही चुन सकते हैं कि क्या देखना है।

3. Free Cloud DVR: इसके अलावा यूजर्स एक्स टीवी पर 100 घंटे तक की डीवीआर रिकॉर्डिंग बिलकुल फ्री में रिकॉर्ड कर सकेंगे।

-एक्स टीवी एप का कैसे करें इस्तेमाल?

जहां तक ​​बीटा वर्जन की बात है, एप्लिकेशन पर कंटेंट देखने के लिए यूजर्स के पास एक एक्स अकॉउंट होना चाहिए। अभी के लिए ऐप केवल एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध है। इसे स्मार्ट टीवी पर इनस्टॉल कर सकते हैं।

क्या है एक्स टीवी ?

एक्स टीवी ऐप एक तरह का ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। एक्स स्ट्रीम सर्विस एक खास स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है, जो इंटरनेट सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। एक्स टीवी ऐप पर यूजर्स अपने मनपसंद लाइव चैनल, समाचार, स्पोर्ट्स, मूवी, म्यूजिक देख सकेंगे।

यूट्यूब, नेटफ्लिक और जियो सिनेमा को मिल सकती हैं टक्कर

ऐसा कहा जा रहा है कि एक्स टीवी ऐप के लॉन्च के बाद ओटीटी और यूट्यूब जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

First Published - September 3, 2024 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट