facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

Maruti की गाड़ियों पर 2 लाख और Hyundai पर मिल रहा 3 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, खरीदने से पहले चेक करें ऑफर

Nexa के तहत बिकने वाले मॉडलों की बात करें तो सियाज़ (Ciaz), बलेनो और Ignis जैसी गाड़ियों पर मॉडल और इन्वेंट्री के आधार पर 35,000 से 65,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Last Updated- December 06, 2023 | 6:42 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti) समेत Hyundai जैसी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर साल के अंत से पहले तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी साल 2023 में बने अपने वाहनों के स्टॉक को खत्म करने के लिए बड़े डिस्काउंट और लाभ की पेशकश कर रही है।

बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में फेस्टिव छूट के बाद कार कंपनियों अक्सर स्टॉक क्लियर करने के लिए साल में अंत में अपनी गाड़ियों पर आकर्षक डिस्काउंट देती है।

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ने अपने डीलरों को साल 2023 में मेन्युफेक्चर इन्वेंट्री को तेजी से खाली करने के लिए कहा है। इस महीने मारुति की ओर से सबसे बड़ा ऑफर सात महीने पहले लॉन्च हुई मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) पर है। कंपनी इसके दोनों वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

जिम्नी के ज़ेटा मॉडल पर 2.3 लाख रुपये तक की छूट

इसके अलावा मारुति ने SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जिम्नी का थंडर एडिशन भी पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जिम्नी की बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ आउटलेट्स पर थंडर एडिशन किट मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, एंट्री-लेवल जिम्नी ज़ेटा मॉडल पर कुल छूट 2.3 लाख रुपये तक की है।

Maruti Suzuki Jimny: महिंद्रा थार को टक्कर देने आ रही दमदार SUV

साथ ही इसके हाल में लॉन्च फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के कुछ मॉडलों पर भी 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। मारुति की फ्रोंक्स बलेनो मॉडल पर आधारित है और इसकी लॉन्च के बाद से हर महीने लगभग 11,000 इकाइयों की एवरेज बिक्री हो रही है।

ग्रैंड विटारा के चुनिंदा वैरिएंट पर भी 25 से 35 हजार रुपये के डिस्काउंट की पेशकश

इसके अलावा, क्रेटा और सेल्टोस की प्रतिद्वंद्वी Grand Vitara एसयूवी के चुनिंदा वैरिएंट पर भी लगभग 25,000-35,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इसमें फ्यूल-सिपिंग ग्रैंड विटारा हाइब्रिड के कुछ वेरिएंट भी शामिल हैं।

अब विदेशी सड़कों पर फर्राटा भरेगी Maruti Suzuki की ग्रैंड विटारा

Nexa के तहत बिकने वाले मॉडलों की बात करें तो सियाज़ (Ciaz), बलेनो और Ignis जैसी गाड़ियों पर मॉडल और इन्वेंट्री के आधार पर 35,000 से 65,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Hyundai की गाड़ियों पर भी मिल रहा डिस्काउंट

मारुति के अलावा हुंदै (Hyundai) भी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक कार Grand i10 nios पर 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट समेत 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। साथ ही 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Hyundai ने उतारी नई Grand i10 Nios, कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू

दूसरी ओर, Hyundai की Aura के सीएनजी मॉडल 33,000 रुपये का ऑफर है जबकि अन्य सभी वेरिएंट के लिए यह डिस्काउंट 23,000 रुपये का है। वहीं, i20 और i20 N-Line खरीदने पर आपको 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

अगर आप Alcazar 7-सीटर SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की छूट जबकि डीजल लाइन-अप पर सिर्फ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

इसके अलावा, प्रीमियम एसयूवी टक्सन को भी रुपये के साथ डिस्काउंट बेल्ट के तहत रखा गया है। इस कार के डीजल वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी सबसे छूट Hyundai Kona EV दे रही है। इस पर कंपनी ने 3 लाख रुपये तक डिस्काउंट रखा है।

यह डिस्काउंट ऑफर कई कारणों के आधार पर अलग-अलग भी हो सकते हैं। ऐसे में अपने हम अपने रीडर्स को ऑफर की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।

First Published - December 6, 2023 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट