दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन कंपनी ह्युंडै मोटर कंपनी ने भारत में अंतिम छोर तक की परिवहन सेवा प्रदान करने वाले बाजार में प्रवेश करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड को शामिल किया है। ह्युंडै ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आधुनिक इलेक्ट्रिक तिपहिया और छोटे चार पहिया वाहनों के कॉन्सेप्ट मॉडल का अनावरण किया। हालांकि फिलहाल किसी बाध्यकारी समझौते पर विचार या उसका क्रियान्वयन नहीं किया गया है, लेकिन ह्युंडै मोटर डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पेशकश करने की क्षमता खंगाल रही है, जबकि टीवीएस मोटर वाहनों के विनिर्माण और विपणन का मार्ग प्रशस्त करेगी।
ह्युंडै और जेनेसिस ग्लोबल डिजाइन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख सांगयुप ली ने कहा, ‘टीवीएस मोटर के साथ सहयोग करते हुए हमारा इरादा स्थानीय रूप से तिपहिया का उत्पादन करना है, साथ ही चार पहिया वाहनों के लिए वैश्विक अवसरों की तलाश करना है, जो तेजी से नए भारत की भावना के साथ सहज कार्यक्षमता का संयोजन करते हैं।’कंपनी का कहना है कि ये नवीन अवधारणाएं भारत के गतिशील परिवहन परिदृश्य के हिस्से के रूप में सुविधा, पर्यावरण और अनुकूलन क्षमता को प्राथमिकता देने वाले आवागमन समाधानों की पुनर्कल्पना करते हुए ‘मानवता के लिए प्रगति’ के अपने दृष्टिकोण के प्रति ह्युंडै मोटर की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।
ली ने कहा, ‘ह्युंडै मोटर ग्राहकों पर केंद्रित ब्रांड है और भारत में लोगों का ध्यान रखना हमारा पहला मिशन है। इस प्रतिबद्धता ने हमें भारत के अनूठे माहौल के अनुरूप माइक्रो-मोबिलिटी समाधानों को डिजाइन करने के लिए प्रेरित किया है और हमने विचारशील डिजाइन के जरिये आवागन के अनुभवों को बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित तिपहिया की परिकल्पना की है।’
कंपनी के मुताबिक ये कॉन्सेप्ट मॉडल न केवल पर्यावरण अनुकूल आवागमन के दबाव वाली जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, बल्कि ये भारतीय सड़कों और शहरी बुनियादी ढांचे की उभरती मांगों के साथ अनुरूप भी हो सकते हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (ग्रुप स्ट्रेटजी), शरद मिश्रा ने कहा, ‘शहरी आवागन के भविष्य को आकार देने के लिए टीवीएस को ह्युंडै मोटर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।’
उन्होंने कहा, ‘ह्युंडै मोटर की वैश्विक विशेषज्ञता को आवागमन के समाधानों की हमारी गहरी समझ के साथ जोड़कर हमारा लक्ष्य अगली पीढ़ी के ऐेसे माइक्रो-मोबिलिटी समाधान विकसित करना है, जो अंतिम छोर की कनेक्टिविटी को फिर से परिभाषित करते हैं। यह संभावित सहयोग नवाचार और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि एक साझा दृष्टिकोण के साथ बातचीत के अधीन वाली यह साझेदारी ऐसे प्रभावशाली समाधान प्रदान करेगी, जो डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता में नए मानक स्थापित करेंगे।’
अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ह्युंडै भविष्य के आवागमन के इन समाधानों की व्यावहारिकता और क्षमता का पता लगाएगी और साथ ही भारत के यातायात के पारिस्थितिकी तंत्र में उनके एकीकरण का विश्लेषण करेगी।