facebookmetapixel
Bharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेशLenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न

Bharat Mobility Global Expo 2025: छोटे चारपहिया व तिपहिया वाहनों के लिए TVS के साथ आई Hyundai

ह्युंडै ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आधुनिक इलेक्ट्रिक तिपहिया और छोटे चार पहिया वाहनों के कॉन्सेप्ट मॉडल का अनावरण किया।

Last Updated- January 19, 2025 | 10:13 PM IST
Bharat Mobility Global Expo 2025: Hyundai comes with TVS for small four-wheelers and three-wheelers छोटे चारपहिया व तिपहिया वाहनों के लिए TVS के साथ आई Hyundai

द​क्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन कंपनी ह्युंडै मोटर कंपनी ने भारत में अंतिम छोर तक की परिवहन सेवा प्रदान करने वाले बाजार में प्रवेश करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड को शामिल किया है। ह्युंडै ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आधुनिक इलेक्ट्रिक तिपहिया और छोटे चार पहिया वाहनों के कॉन्सेप्ट मॉडल का अनावरण किया। हालांकि फिलहाल किसी बाध्यकारी समझौते पर विचार या उसका क्रियान्वयन नहीं किया गया है, लेकिन ह्युंडै मोटर डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पेशकश करने की क्षमता खंगाल रही है, जबकि टीवीएस मोटर वाहनों के विनिर्माण और विपणन का मार्ग प्रशस्त करेगी।

ह्युंडै और जेनेसिस ग्लोबल डिजाइन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख सांगयुप ली ने कहा, ‘टीवीएस मोटर के साथ सहयोग करते हुए हमारा इरादा स्थानीय रूप से तिपहिया का उत्पादन करना है, साथ ही चार पहिया वाहनों के लिए वैश्विक अवसरों की तलाश करना है, जो तेजी से नए भारत की भावना के साथ सहज कार्यक्षमता का संयोजन करते हैं।’कंपनी का कहना है कि ये नवीन अवधारणाएं भारत के गतिशील परिवहन परिदृश्य के हिस्से के रूप में सुविधा, पर्यावरण और अनुकूलन क्षमता को प्राथमिकता देने वाले आवागमन समाधानों की पुनर्कल्पना करते हुए ‘मानवता के लिए प्रगति’ के अपने दृष्टिकोण के प्रति ह्युंडै मोटर की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।

ली ने कहा, ‘ह्युंडै मोटर ग्राहकों पर केंद्रित ब्रांड है और भारत में लोगों का ध्यान रखना हमारा पहला मिशन है। इस प्रतिबद्धता ने हमें भारत के अनूठे माहौल के अनुरूप माइक्रो-मोबिलिटी समाधानों को डिजाइन करने के लिए प्रेरित किया है और हमने विचारशील डिजाइन के जरिये आवागन के अनुभवों को बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित तिपहिया की परिकल्पना की है।’

कंपनी के मुताबिक ये कॉन्सेप्ट मॉडल न केवल पर्यावरण अनुकूल आवागमन के दबाव वाली जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, बल्कि ये भारतीय सड़कों और शहरी बुनियादी ढांचे की उभरती मांगों के साथ अनुरूप भी हो सकते हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (ग्रुप स्ट्रेटजी), शरद मिश्रा ने कहा, ‘शहरी आवागन के भविष्य को आकार देने के लिए टीवीएस को ह्युंडै मोटर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।’

उन्होंने कहा, ‘ह्युंडै मोटर की वैश्विक विशेषज्ञता को आवागमन के समाधानों की हमारी गहरी समझ के साथ जोड़कर हमारा लक्ष्य अगली पीढ़ी के ऐेसे माइक्रो-मोबिलिटी समाधान विकसित करना है, जो अंतिम छोर की कनेक्टिविटी को फिर से परिभाषित करते हैं। यह संभावित सहयोग नवाचार और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि एक साझा दृष्टिकोण के साथ बातचीत के अधीन वाली यह साझेदारी ऐसे प्रभावशाली समाधान प्रदान करेगी, जो डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता में नए मानक स्थापित करेंगे।’

अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ह्युंडै भविष्य के आवागमन के इन समाधानों की व्यावहारिकता और क्षमता का पता लगाएगी और साथ ही भारत के यातायात के पारिस्थितिकी तंत्र में उनके एकीकरण का विश्लेषण करेगी।

First Published - January 19, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट