facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Auto sales: दिल्ली, मुंबई या बेंगलूरु में नहीं बल्कि इस राज्य में बिके सबसे ज्यादा वाहन

Auto Sales : जनवरी महीने में पैसेंजर व्हीकल की थोक एवं खुदरा बिक्री एक ही स्तर पर रही। इसका मतलब हुआ कि वाहन निर्माताओं ने बाजार की मांग के अनुरूप पैसेंजर व्हीकल को बेचा। 

Last Updated- February 16, 2024 | 7:12 PM IST
SIAM

Auto Sales in India: जनवरी का महीना ऑटो कंपनियों के लिए शानदार रहा। इस महीने में पैसेंजर व्हीकल (PV) की थोक बिक्री पिछले साल की तुलना में 14 फीसदी बढ़कर 3,93,074 वाहनों की रही। इतना ही नहीं जनवरी महीने में पैसेंजर व्हीकल की थोक एवं खुदरा बिक्री एक ही स्तर पर रही। इसका मतलब हुआ कि वाहन निर्माताओं ने बाजार की मांग के अनुरूप पैसेंजर व्हीकल को बेचा। 

उत्तर प्रदेश के लोगों ने खरीदें सबसे ज्यादा वाहन

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वाहन बिक्री में उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र, तीसरे पर गुजरात और चौथे नंबर पर तमिलनाडु का स्थान रहा। 

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कुल 8,22,472 पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई। इसमें दोपहिया और तिपहिया श्रेणी के वाहन भी शामिल हैं। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,88,192 यूनिट्स के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर था। इसके बाद 4,21,026 यूनिट्स के साथ गुजरात और 4,19,189 यूनिट्स के साथ तमिलनाडु का स्थान रहा। 

Also read: Auto Stocks: शेयर बाजार की टॉप-10 परफॉर्मर्स में 50 फीसदी ऑटो कंपनियां, कुछ के शेयरों ने तोड़ डाले रिकॉर्ड

दोपहिया और तिपहिया वाहन की बिक्री में भी यूपी टॉप पर

अक्टूबर-दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 23,859 तिपहिया वाहन बेचे गए। इसके बाद महाराष्ट्र (20,495), गुजरात (19,743) और बिहार (14,955) का स्थान रहा। इसी प्रकार, दोपहिया वाहन श्रेणी में उत्तर प्रदेश कुल 6,73,962 यूनिट्स के साथ टॉप पर रहा। इसके बाद महाराष्ट्र (5,15,612), मध्य प्रदेश (3,35,478) और तमिलनाडु (3,24,918) का स्थान था। 

पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में महाराष्ट्र नंबर वन 

पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में हालांकि महाराष्ट्र ने 1,21,030 यूनिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश (1,01,568), गुजरात (85,599) और कर्नाटक (71,549) का स्थान रहा। कमर्शियल वाहनों की श्रेणी में भी 31,055 यूनिट्स के साथ महाराष्ट्र टॉप पर रहा। इसके बाद उत्तर प्रदेश (23,083), गुजरात (20,391) और कर्नाटक (16,966) का स्थान था। 

First Published - February 16, 2024 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट