facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Auto Stocks: शेयर बाजार की टॉप-10 परफॉर्मर्स में 50 फीसदी ऑटो कंपनियां, कुछ के शेयरों ने तोड़ डाले रिकॉर्ड

Auto Stocks : आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M), Bajaj Auto, Maruti, Tata Motors और Hero Motocorp ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए टॉप-10 में अपना स्थान बनाए रखा। क्या रही वजह!

Last Updated- February 16, 2024 | 4:14 PM IST
Auto Stocks: 50 percent auto companies are among the top-10 performers of the stock market, shares of some broke records Auto Stocks: शेयर बाजार की टॉप-10 परफॉर्मर्स में 50 फीसदी ऑटो कंपनियां, कुछ के शेयरों ने तोड़ डाले रिकॉर्ड

शेयर बाजारों में रौनक फिर से लौटने लगी है। आज यानी 16 फरवरी को लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के कुछ ही घंटों में निफ्टी-50 इंडेक्स 22,000 के लेवल को पार कर गए। इस बीच, आज जिस सेक्टर का बाजार में सबसे ज्यादा बोलबाला रहा उसमें ऑटो सेक्टर टॉप में शामिल रहा। आज के दिन NSE पर ऑटो सेक्टर के शेयरों में 2.30 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

बाजार में टॉप परफॉर्मर की बात की जाए तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M), Bajaj Auto, Maruti, Tata Motors और Hero Motocorp ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए टॉप-10 में अपना स्थान बनाए रखा। इस लिहाज से देखा जाए तो आज की टॉप-10 परफॉर्मेंस वाली कंपनियों में आधी कंपनियां ऑटो सेक्टर की थी यानी 10 में से 5 या 50 फीसदी।

M&M के शेयरों ने तोड़े 1 साल के रिकॉर्ड

इन 5 कंपनियों में से 3 कंपनियों ने आज 51 सप्ताह के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। आज ही जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी फोक्सवैगन (Volkswagen) के साथ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की डील के बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी आ गई और वे 52 सप्ताह (1 साल) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी का उछाल मारते हुए NSE पर 1,864.65 के स्तर पर पहुंच गए। बता दें कि आज हुई डील के मुताबिक, फोक्सवैगन महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए प्रमुख कंपोनेंट्स उपलब्ध कराएगी।

हालांकि बाद में M&M के शेयरों में पहले के मुकाबले मामूली गिरावट आई और इसके शेयर 4.13 की बढ़त दर्ज करते हुए 1,838 रुपये पर बंद हुए।

Bajaj Auto और Hero Motocorp के शेयरों ने भी तोड़े रिकॉर्ड

M&M के अलावा आज का दिन Bajaj Auto और Maruti Suzuki India के लिए भी काफी खुशी भरा रहा। दोनों कंपनियों के शेयरों ने आज 1 साल के रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त बढ़त दर्ज की।

इंट्रा डे ट्रेड के दौरान Bajaj Auto के शेयर 8,455.45 रुपये पर पहुंच गए। इसके शेयर NSE पर 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 8,344 रुपये पर बंद हुए। वहीं, Maruti के शेयर भी 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तड़ते हुए 11,480 रुपये पर पहुंच गए। Maruti के शेयर आज 1.88 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,298.65 रुपये पर बंद हुए।

Hero Motocorp और Tata Motors के शेयर भी टॉप-10 शेयरों में

Hero Motocorp के शेयरों में आज बेहतर बढ़त देखने को मिली। NSE पर इसके शेयर 1.70 फीसदी की उछाल के साथ 4,898.90 रुपये पर बंद हुए। वहीं, Tata Motors के भी शेयर 1.94 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 938.40 रुपये पर बंद हुए।

First Published - February 16, 2024 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट