facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Maruti, Tata, Hyundai से लेकर Mahindra तक, जून में किस कंपनी ने बेची कितनी गाड़ियां?

Auto Sales June 2025: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंदै मोटर इंडिया और ऑडी इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- July 01, 2025 | 7:13 PM IST
Auto sales

Auto Sales June 2025: देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रदर्शन जून महीने में मिला-जुला रहा। जहां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंदै मोटर इंडिया और ऑडी इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड ने मजबूत ग्रोथ दिखाई। दोपहिया वाहनों की बिक्री में अच्छा उछाल देखने को मिला, जबकि छोटी कारों की मांग में गिरावट और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने पैसेंजर व्हीकल मार्केट पर असर डाला। एक्सपोर्ट मोर्चे पर भी कई कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 6% घटी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर 6% घटकर 1,67,993 यूनिट रही। कंपनी ने बीते साल जून में कुल 1,79,228 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि डीलर को भेजे गये कुल घरेलू यात्री वाहन पिछले महीने 13% घटकर 1,18,906 यूनिट रहे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,37,160 यूनिट था।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने कहा, ‘‘यात्री वाहनों की बिक्री में नरमी का कारण काफी हद तक छोटे आकार की कारों की मांग में भारी गिरावट है। ऐतिहासिक रूप से, यात्री वाहनों की बिक्री जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि के 1.5 गुना की दर से बढ़ती थी। लेकिन अब, 6.5% जीडीपी वृद्धि के बाद भी, कार बाजार लगभग स्थिर है।’’ उन्होंने कहा कि इसका कारण छोटी कारों की हिस्सेदारी का लगातार कम होना है जबकि कभी इनकी हिस्सेदारी काफी अधिक होती थी। भारती ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से गाड़ियों की खरीद लागत का मामला है।’’

Also read: National Sports Policy 2025 को मंजूरी, ओलंपिक 2036 की दमदार दावेदारी के लिए सरकार का बड़ा दांव

छोटी श्रेणी की कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री सालाना आधार पर घटकर 6,414 यूनिट रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 9,395 यूनिट थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसे कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी जून में घटकर 54,177 यूनिट रही जबकि बीते वर्ष इसी महीने में यह संख्या 64,049 यूनिट थी।

यूटिलटी व्हीकल्स ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और जिम्नी की बिक्री पिछले महीने 47,947 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 52,373 यूनिट थी। ईको वैन की बिक्री 9,340 यूनिट रही जो एक साल पहले जून महीने में 10,771 यूनिट थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री घटकर 2,433 यूनिट रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 2,758 यूनिट थी। मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात बढ़कर 37,842 यूनिट रहा, जबकि जून, 2024 में यह 31,033 यूनिट था।

Tata Motors की घरेलू बिक्री जून में 12% घटी

टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री 12% घटकर 65,019 यूनिट रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने 74,147 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में 15% घटकर 37,083 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 43,524 यूनिट थी। घरेलू बाजार में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष जून के 30,623 यूनिट से 12% घटकर 27,936 यूनिट रह गई।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘देशभर में अच्छे मॉनसून के पूर्वानुमान, रीपो रेट में कटौती और बुनियादी ढांचे के विकास पर नए सिरे से जोर दिए जाने से हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली तिमाहियों में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सुधार होगा।’’

Also read: क्या आप भी भारतीय रेल से यात्रा करने वाले हैं? आज से रेलवे ने बदल दिए ये 4 बड़े नियम; जान लें नहीं तो होगी परेशानी

M&M की कुल बिक्री 14% बढ़ी, बेच डाली 78,969 यूनिट

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 14% बढ़कर 78,969 यूनिट हो गई। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि यात्री वाहन खंड में पिछले महीने घरेलू बाजार में उसके यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18% बढ़कर 47,306 यूनिट हो गई, जो जून 2024 में 40,022 यूनिट थी।

M&M ने कहा कि घरेलू तिपहिया वाहनों की बिक्री 8,454 यूनिट रही, जो पिछले साल जून में बेची गई 6,180 यूनिट की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। जून में कुल निर्यात सालाना आधार पर 1% बढ़कर 2,634 यूनिट हो गया।

Hyundai की भी बिक्री 6% घटी

हुंदै मोटर इंडिया की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 6% घटकर 60,924 यूनिट रह गई। जून, 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 64,803 यूनिट रही थी। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने मंगलवार को बयान में कहा, घरेलू बाजार में थोक बिक्री जून में 12% घटकर 44,024 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 50,103 यूनिट थी। जून, 2024 के 14,700 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने निर्यात 16,900 यूनिट रहा।

HMIL के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘भू-राजनीतिक स्थिति घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है।’’ गर्ग ने कहा, ‘‘हम वैश्विक भू-राजनीतिक परिदृश्य पर करीब नजर रख रहे हैं और घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों में अपने ग्राहकों को मूल्य एवं नवोन्मेषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

Also read: इस राज्य में अब 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन, नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना

TVS Motor की कुल बिक्री 20% बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 20% बढ़कर 4,02,001 यूनिट हो गई। कंपनी ने जून, 2024 में 3,33,646 इकाइयों की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20% की वृद्धि दर्ज की गई, जो जून, 2024 के 3,22,168 यूनिट से बढ़कर जून, 2025 में 3,85,698 यूनिट हो गई।

घरेलू दोपहिया वाहन खंड में 10% की वृद्धि दर्ज की गई और इसकी बिक्री पिछले साल जून के 2,55,734 यूनिट से बढ़कर इस साल जून में 2,81,012 यूनिट हो गई। जून में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर पर 42% बढ़कर 16,303 यूनिट हो गई। कंपनी का कुल निर्यात जून में 54% बढ़कर 1,17,145 यूनिट हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 76,074 यूनिट था।

इस बीच, मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 22% बढ़कर 89,540 यूनिट हो गइ। रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 16% बढ़कर 76,957 यूनिट रही। निर्यात 79% बढ़कर 12,583 यूनिट हो गया।

Bajaj Auto की कुल बिक्री 1% बढ़ी

बजाज ऑटो की निर्यात सहित कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर 1% बढ़कर 3,60,806 यूनिट हो गई। पुणे स्थित मोटर वाहन विनिर्माण कंपनी ने जून 2024 में कुल 3,58,477 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 13% की गिरावट के साथ 1,88,460 यूनिट रही, जबकि जून 2024 में यह 2,16,451 यूनिट रही थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में निर्यात 21% बढ़कर 1,72,346 वाहन हो गया, जबकि जून 2024 में यह 1,42,026 यूनिट रहा था।

Also read: सभी देशों को मिले बराबरी का मौका, क्रेडिट रेटिंग सिस्टम में हो सुधार: वित्तमंत्री

Audi की खुदरा बिक्री पहली छमाही में 14% घटी

लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी की पहली छमाही की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 14% घटकर 2,128 यूनिट रह गई। कंपनी ने पिछले वर्ष पहली जनवरी-जून की छमाही में 2,477 यूनिट्स बेची थीं।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘2025 की पहली छमाही में बाजार में कई चुनौतियां सामने आईं, लेकिन हमने इस अवधि का उपयोग सतत विकास के वास्ते अपनी नींव को मजबूत करने के लिए किया है।’’

ऑडी इंडिया ने बयान में कहा कि धीमी मांग के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कमजोर विनिमय दर से कीमतों में वृद्धि और भू-राजनीतिक तनाव के बीच बाजार में अनिश्चितता बढ़ने से प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है। इसमें कहा गया कि हालांकि, कंपनी को आगामी त्योहारों के दौरान भारतीय लक्जरी कार बाजार में वृद्धि का भरोसा है, जो ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं से प्रेरित रहेगी।

First Published - July 1, 2025 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट