facebookmetapixel
जनरेटर कंपनी के शेयर पर 2 ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – पोर्टफोलियो दमदार, BUY का मौकाIndiGo ‘बुरी तरह प्रभावित यात्रियों’ को देगी ₹10,000 के ट्रैवल वाउचर₹200 से कम का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न! 18% करेक्शन के बाद बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी BUY कॉलनवंबर में इ​क्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश बढ़कर ₹29,911 करोड़, फ्लेक्सी कैप का दबदबा बरकरारUS Fed Rate Cut: फेड रिजर्व का रेट कट, पर सख्त स्टांस जारी; भारत के निवेशकों के लिए इसका मतलब क्या?Gold Card Visa लॉन्च, विदेशी निवेशकों को मिलेगा आसान ग्रीन कार्ड; फीस $1 मिलियन से शुरूSBI से Reliance तक- इन कंपनियों को मिल सकता है कैपेक्स उछाल का सबसे बड़ा फायदा: रिपोर्टआईपीओ से ठीक पहले प्रूडेंशियल का बड़ा मूव, ICICI Pru AMC में बेचीं 4.5% हिस्सेदारीWakefit Innovations IPO का अलॉटमेंट फाइनल! एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेत2026 में कौन सा पोर्टफोलियो देगा 15% रिटर्न? जानें अवेंदुस वेल्थ के CIO सौरभ रुंगटा की खास राय

Apple ने बनाया नया रिकॉर्ड! PLI स्कीम के दम पर Q1FY26 में भारत से $6 अरब के iPhone विदेश भेजे

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ के खतरे के बावजूद भारत का स्मार्टफोन निर्यात इसी तिमाही में 58% बढ़कर 7.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Last Updated- August 03, 2025 | 6:33 PM IST
iPhone

Apple iPhone exports: टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी ऐपल इंक (Apple Inc) ने अपने वेंडर्स के जरिए अप्रैल-जून 2025 तिमाही में भारत से 6 अरब डॉलर के आईफोन (iPhones) का निर्यात किया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 82% की जबरदस्त बढ़त है। वेंडर्स द्वारा सरकार के साथ साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि में निर्यात सिर्फ 3.2 अरब डॉलर था। इसका नतीजा यह हुआ कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ के खतरे के बावजूद भारत का स्मार्टफोन निर्यात इसी तिमाही में 58% बढ़कर 7.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4.9 अरब डॉलर था।

स्मार्टफोन निर्यात के मामले में Q1FY26 सबसे बड़ी तिमाही

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही भारत से स्मार्टफोन निर्यात के मामले में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही रही है, जिसमें ऐपल का हिस्सा कुल निर्यात का करीब 78% रहा। खबर लिखे जाने तक ऐपल इंक को भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला।

हालांकि, स्मार्टफोन निर्यात में इस वृद्धि का जारी रहना अमेरिका की ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट के सेक्शन 232 के तहत चल रही जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा। यह कानून अमेरिकी राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर आयात प्रतिबंध लगाने का अधिकार देता है। रिपोर्ट 14 अगस्त तक आने की उम्मीद है। तब तक मोबाइल डिवाइस छूट वाली लिस्ट में हैं और उन पर शून्य शुल्क लागू है।

पिछले साल भारत का स्मार्टफोन निर्यात 24.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया था जिसमें ऐपल का योगदान 17.5 अरब डॉलर का था। उद्योग विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह छूट जारी रहेगी या फिर यदि कोई शुल्क लगाया भी गया तो वह न्यूनतम होगा।

Also Read: ‘भारत से झगड़ा मोल लेना बड़ी भूल’, कनाडाई उद्योगपति की ट्रंप को नसीहत, कहा- हो सकता है रणनीतिक नुकसान

PLI योजना से स्मार्टफोन निर्यात को मिला बूस्ट

2020 में घोषित प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के चलते स्मार्टफोन निर्यात ने बड़ी छलांग लगाई है। वित्त वर्ष 2014-15 में यह भारत का 167वां सबसे बड़ा निर्यात आइटम था जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में यह देश का टॉप निर्यात (HS कोड के अनुसार) बन गया।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन निर्यात में यह बढ़ोतरी भारत के कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को भी आगे ले गई। इस अवधि में कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 48% बढ़कर 12.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 8.4 अरब डॉलर था। Q1FY26 में कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 62% हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 58% थी।

स्मार्टफोन निर्यात में सैमसंग की हिस्सेदारी 12%

ऐपल के अलावा, स्मार्टफोन निर्यात में योगदान देने वाली अन्य कंपनियों में सैमसंग, पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स (डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी) और अन्य बाजार निर्यातक शामिल हैं। अनुमान के मुताबिक, कुल निर्यात में सैमसंग की हिस्सेदारी 12% रही जबकि शेष 10% पैजेट और अन्य कंपनियों के संयुक्त योगदान से आई। अकेले पैजेट ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 17.5 करोड़ डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया।

Also Read: ‘ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को निकाल दिया’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के झूठे दावे से हंगामा

PLI योजना का असर 2020 से दिख रहा

पीएलआई (PLI) योजना का असर 2020 से साफ नजर आ रहा है। इस योजना ने भारत की स्मार्टफोन निर्यात में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद की है। तुलना के लिए, भारत ने पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 3.1 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया था। पीएलआई योजना के नतीजे वित्त वर्ष 2021-22 में दिखने लगे, जब निर्यात बढ़कर 5.8 अरब डॉलर हो गया। इसके बाद से यह आंकड़े लगातार बढ़ते गए — वित्त वर्ष 2022-23 में 11.1 अरब डॉलर, वित्त वर्ष 2023-24 में 15.6 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2024-25 में 24.1 अरब डॉलर के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

पीएलआई योजना कंपनियों के लिए एक-एक करके समाप्त हो रही है। ऐपल के तीन वेंडर इस योजना के तहत अपने अंतिम वर्ष में हैं, जबकि सैमसंग ने मार्च में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं।

First Published - August 3, 2025 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट