ICICI Pru AMC IPO: ब्रिटेन की इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ से पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में अपनी हिस्सेदारी बेचीं है। कंपनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,900 करोड़ रुपये (लगभग 545 मिलियन डॉलर) में बेच दी है। यह बिक्री भारतीय फंड मैनेजर के 1.2 अरब डॉलर के आईपीओ से पहले हुई है, जो शुक्रवार को खुल रहा है।
फंड हाउस आईसीआईसीआई बैंक—जो देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है—और प्रूडेंशियल के बीच जॉइंट वेंचर है। शेष हिस्सेदारी प्रूडेंशियल के पास है।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रूडेंशियल से यह हिस्सेदारी अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, अजीम प्रेमजी और राकेश झुनझुनवाला के फैमिली ऑफिसेज और एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ तथा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस समेत भारतीय बीमाकर्ताओं ने खरीदी है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी 2,140 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
आईपीओ में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी और केवल प्रूडेंशियल अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होने की उम्मीद है। प्रूडेंशियल ने कहा कि प्राइवेट प्लेसमेंट और आईपीओ से प्राप्त रकम नियामकीय और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद शेयरधारकों को लौटा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Wakefit Innovations IPO का अलॉटमेंट फाइनल! एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेत
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने शुक्रवार को खुलने वाले अपने 10,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इश्यू प्राइस के अपर एंड पर देश की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजर कंपनी का वैल्यूएशन 1.07 लाख करोड़ रुपये होगा।
यह 2025 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा और किसी भी भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी का पूंजी बाजार में किए गए सबसे बड़े आगाज में से एक होगा। आईपीओ शुक्रवार को आवेदन के लिए खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक गुरुवार को बोली लगा सकेंगे।
यह भारत में सूचीबद्ध होने वाली 5वीं ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी होगी। अन्य सूचीबद्ध एएमसी में एचडीएफसी एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट, यूटीआई एएमसी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी शामिल हैं। एचडीएफसी एएमसी का मौजूदा मूल्यांकन 1.09 लाख करोड़ रुपये है।