Goa Club Fire: गोवा के ‘Birch by Romeo Lane’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत के बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लुथरा पर ध्यान केंद्रित हो गया है। NDTV की एक रिपोर्ट में दस्तावेजों का हवाला देते हुए अवैध निर्माण और कई नोटिसों का उल्लेख किया गया है, जिन पर समय रहते कार्रवाई की जाती तो जानें बच सकती थीं। 6 दिसंबर को गोवा के अर्पोरा इलाके में नाइटक्लब में आग लग गई, जिसमें कम से कम 20 स्टाफ और 5 पर्यटकों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, नाइटक्लब के खिलाफ कई नोटिस जारी किए गए थे, जिनमें एक डिमोलिशन नोटिस भी शामिल था।
गौरव और सौरभ लुथरा नाइटक्लब हादसे के घटना के बाद से फरार हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों भाई करीब एक दशक पहले दिल्ली के हडसन लेन में Mama’s Buoi नामक कैफे से हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में उतरे थे, जो छात्रों में काफी लोकप्रिय हुआ। इनकी बड़ी सफलता दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित Romeo Lane से मिली, जिसे बाद में गोवा के वागातोर में भी खोला गया। कोविड के बाद बढ़ते पर्यटन के बीच वागातोर का यह क्लब सागर-तट के नजारे, फायर शो और बॉलीवुड नाइट्स के कारण बेहद लोकप्रिय हो गया।
इसके बाद Romeo Lane ब्रांड का तेजी से विस्तार हुआ। देहरादून, इंदौर, नागपुर, आगरा सहित 25 से अधिक आउटलेट और एक आउटलेट दुबई में भी खोला गया। करीब दो दर्जन नए स्थान भी निर्माणाधीन बताए गए थे। कंपनी के भीतर, इंजीनियर गौरव रोजमर्रा के संचालन और अकाउंट्स देखता था, जबकि ‘गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर’ बताने वाले सौरभ ब्रांड का चेहरा बना हुआ थे और विस्तार की रणनीति संभालता था।
दस्तावेजों का हवाला देते हुए NDTV की रिपोर्ट कहती है कि पहली शिकायत दिसंबर 2023 में अर्पोरा पंचायत में दर्ज हुई। शिकायत में आरोप था कि क्लब सॉल्ट पैन पर अवैध रूप से बनाया गया था, और सीवेज सीधे नदी में डाला जाता था। क्लब की डिस्कोथेक पानी के ऊपर बनी एक अस्थिर संरचना पर थी, जिसके धंसने का खतरा था। जनवरी 2024 में निरीक्षण हुआ, जहां अवैध निर्माण की पुष्टि हुई।
फरवरी में शोकॉज नोटिस और मार्च 2024 में डिमोलिशन आदेश जारी हुआ। मालिकों को 15 दिन की समय-सीमा दी गई, पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। उन्होंने अपील दायर की और कार्रवाई में विलंब हो गया। इसके बावजूद क्लब चलता रहा और भीड़ जुटाता रहा। जून 2024 में एक और नोटिस जारी हुआ जब राजस्व विभाग ने पाया कि भूमि को अवैध रूप से कृषि से व्यावसायिक श्रेणी में बदल दिया गया था। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भी Coastal Regulation Zone के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया था।
6 दिसंबर की घटना के बाद राज्य प्रशासन ने मंगलवार को क्लब मालिकों द्वारा बनाई गई एक अवैध बीच शैक को ध्वस्त कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के समय दोनों भाई दिल्ली में थे और कुछ घंटों बाद थाईलैंड भाग गए। गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है।