facebookmetapixel
Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live: आकाश में फाइटर जेट्स ने बनाया ‘ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन’Stock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार

Gold Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, भाव 1.90 लाख रुपये पार; चेक करें ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिली। चांदी के भाव तो आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर सोना 4,237.50 डॉलर प्रति औंस पहुंचा।

Last Updated- December 10, 2025 | 9:51 AM IST
Gold and Silver Price
Representative Image

Gold and Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। चांदी के भाव अब तक का उच्चतम स्तर छू लिया। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,30,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,90,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 232 रुपये की तेजी के साथ 1,30,339 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,30,107 रुपये था।खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 290 रुपये की तेजी के साथ 1,30,397 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,30,502 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,30,280 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: 2026 में सोना 30% चढ़ेगा या 20% गिरेगा? जानें क्या कहती है WGC की रिपोर्ट

चांदी रिकॉर्ड भाव पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 895 रुपये की तेजी के साथ 1,88,959 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,88,064 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,645 रुपये की तेजी के साथ 1,90,709 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,90,798 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,88,064 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,90,798 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी सर्वोच्च शिखर पर, सोना भी चमका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। चांदी के भाव तो आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर सोना 4,237.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,236.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.50 डॉलर की तेजी के साथ 4,239.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 61.11 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 60.84 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.59 डॉलर की तेजी के साथ 61.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 62.02 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,30,339 1,30,107 1,30,397
चांदी 1,88,959 1,88,064 1,90,709
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,237.59 4,236.20 4,239.70
चांदी 60.11 60.84 61.84

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - December 10, 2025 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट