facebookmetapixel
विमान हादसे में राकांपा प्रमुख अजित पवार की मौत, चार अन्य लोगों की भी गई जानराष्ट्रपति मुर्मू का बजट सत्र अभिभाषण: देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत, ईयू-एफटीए से रोजगार और विकास को मिलेगी नई रफ्तारमारुति को दमदार बिक्री से मिली रफ्तार, Q3 में मुनाफा 4.1% बढ़ा, नए लेबर कोड का दिखा असरखपत के रुझान स्थिर, मार्जिन में सुधार के आसार; FMCG में ठोस वृद्धि की आस: मैरिकोIndia-EU FTA में बाजार पहुंच की बाधाओं से निपटने के लिए बनेगा स्पेशन ‘रैपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म’India EU FTA में वाहन आयात पर सख्ती, टैरिफ कोटा का लाभ सिर्फ चुनिंदा यूरोपीय कंपनियों कोCBAM नियमों से संकट में छोटे स्टील निर्यातक, यूरोपीय बंदरगाहों पर माल जब्त; ऑर्डर रद्दIndia-EU FTA के उत्साह से लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, सेंसेक्स 487 अंक उछलाEU से भारत सिर्फ 50,000 टन सेब का आयात करेगा, किसानों की आय बनी रहेगी सुरक्षितIndia-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांव

Gold Card Visa लॉन्च, विदेशी निवेशकों को मिलेगा आसान ग्रीन कार्ड; फीस $1 मिलियन से शुरू

यह वीजा प्रोग्राम 1990 से चल रहे EB-5 निवेशक वीजा की जगह लेगा, जिसके लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश और कम से कम 10 नौकरियों की शर्त थी।

Last Updated- December 11, 2025 | 11:26 AM IST
President Trump Gold Card Visa
File Image

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि उनका लंबे समय से वादा किया गया “गोल्ड कार्ड” अब आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह 1 मिलियन डॉलर का भुगतान करने वाले व्यक्तियों और प्रति विदेशी कर्मचारी पर 2 मिलियन डॉलर भुगतान करने वाली कंपनियों के लिए अमेरिका में निवास का एक नया रास्ता है। आवेदन स्वीकार करने वाली सरकारी वेबसाइट लाइव हो गई। ट्रंप ने रूजवेल्ट रूम में सीनियर अमेरिकी बिजनेस नेताओं के साथ इस प्रोग्राम को लॉन्च किया।

यह वीजा प्रोग्राम 1990 से चल रहे EB-5 निवेशक वीजा की जगह लेगा, जिसके लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश और कम से कम 10 नौकरियों की शर्त थी। ट्रंप ने इस नए सिरे से बनाई गई व्यवस्था को वैश्विक प्रतिभा आकर्षित करने और अमेरिकी खजाने के लिए नया राजस्व उत्पन्न करने का तरीका बताया।

ट्रंप ने कहा, “प्रोग्राम के अंतर्गत ली गई सभी धनराशि अमेरिकी सरकार के पास जाएगी। अरबों डॉलर आ​खिरकार सरकारी खजाने को मिलेंगे, जिससे हम देश के लिए सकारात्मक काम कर सकते हैं।” उन्होंने गोल्ड कार्ड को ‘मूल रूप से एक ग्रीन कार्ड, लेकिन उससे बेहतर, काफी अधिक शक्तिशाली, और बहुत मजबूत रास्ता’ बताया।

ट्रंप ने EB-5 के अंतर्गत जॉब जेनरेशन आवश्यकताओं या प्रोग्राम सीमा का उल्लेख नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने बार-बार कहा कि कंपनियों को वीजा सीमा के कारण विदेशी प्रतिभाशाली ग्रेजुएट्स को बनाए रखने में मुश्किल होती है। उन्होंने कहा, “आप बेहतरीन कॉलेजों से लोगों को नौकरी पर नहीं रख सकते क्योंकि आपको पता नहीं होता कि आप उस व्यक्ति को रख पाएंगे या नहीं।”

इवेंट में मौजूद प्रमुख बिजनेस नेताओं में Dell Technologies के माइकल डेल, HP के एनरिक लोरस, Hewlett Packard Enterprise के एंटोनियो नेरी और IBM के अरविंद कृष्णा शामिल थे। ट्रंप ने कहा कि कार्यक्रम से मिलने वाली फीस सरकार के लिए “बेहद बड़ी राशि” हो सकती है।

Gold card क्या है?

गोल्ड कार्ड की घोषणा सितंबर में की गई थी। यह उन संपन्न व्यक्तियों को आकर्षित करने के लिए है, जो निवास के बदले भुगतान करने को तैयार हों। एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर ने कॉमर्स, स्टेट और होमलैंड सिक्योरिटी विभागों को 90 दिनों के भीतर कार्यक्रम स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इसकी अंतिम तिथि 18 दिसंबर है।

Gold Card लॉन्च की शर्तें

  • व्यक्तियों के लिए शुल्क: $1 मिलियन
  • कंपनियों के लिए शुल्क: प्रति कर्मचारी $2 मिलियन
  • प्रोसेसिंग व वेटिंग शुल्क: $15,000

बाद में $5 मिलियन वाला प्लैटिनम कार्ड आएगा, जिससे कार्ड होल्डर साल में 270 दिन तक अमेरिका में रह सकते हैं और अमेरिका के बाहर की आय पर टैक्स नहीं लगेगा।

ट्रंप ने कहा कि यह मूल रूप से ग्रीन कार्ड है, लेकिन उससे बेहतर और अधिक शक्तिशाली। सवाल उठे हैं कि वीजा नीति बदलाव के लिए क्या कांग्रेस की मंजूरी की आवश्यकता होगी। अधिकारियों का कहना है कि वे मौजूदा कैटेगरी पर निर्भर करेंगे, इसलिए नया कानून जरूरी नहीं होगा।

अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने X पर लिखा कि $1 मिलियन और $2 मिलियन का भुगतान करने वालों को “कड़े वेटिंग के बाद त्वरित EB-1 या EB-2 ग्रीन कार्ड” मिलेंगे।

गोल्ड कार्ड के लिए क्या फाइल करना होगा?

आवेदन प्रक्रिया EB-1A और EB-2 NIW कैटेगरी में उपयोग होने वाले डिटेल इमिग्रेशन फॉर्म्स पर आधारित है।

किस वीजा श्रेणी का चयन?

  • EB-1A (असाधारण क्षमता)
  • EB-2 NIW (राष्ट्रीय हित छूट)
  • NIW आवेदकों को ETA-9089 (PERM) अनसर्टिफाइड फॉर्म के साथ सहायक साक्ष्य लगाना होगा।

आवेदन कौन फाइल करेगा?

आवेदक को बताना होगा कि याचिका किसके द्वारा दायर की जा रही है:

  • ​इंडिवि​जुअल- प्रति व्यक्ति $1 मिलियन
  • कंपनी- मुख्य आवेदक पर $2 मिलियन + प्रत्येक आश्रित पर $1 मिलियन
  • आवेदक को कौन-कौन सी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी?
  • सभी उपनाम
  • जन्म तिथि और जन्म स्थान
  • नागरिकता विवरण
  • A-Number, SSN
  • पासपोर्ट विवरण
  • पिछले 20 साल का रोजगार इतिहास
  • संपूर्ण शिक्षा इतिहास
  • सभी सरकारी/सैन्य भूमिकाएं
  • वैवाहिक इतिहास
  • अमेरिका में आने का इतिहास, I-94, वीजा स्टेटस
  • प्रत्येक पति/पत्नी व बच्चे को अलग सप्लीमेंट भरना होगा।
  • फाइनैंशल प्रूफ क्या देना होगा?

सेल्फ-पिटिशनर्स को आवश्यक रूप से देना होगा:

  • A. कुल नेट वर्थ
  • B. धन का स्रोत
  • C. साक्ष्य जैसे- 5 वर्ष के बैंक स्टेटमेंट, 7 वर्ष के टैक्स रिटर्न, आय प्रमाण, संपत्ति बिक्री के दस्तावेज, व्यवसाय रिकॉर्ड, डिजिटल एसेट वॉलेट विवरण
  • D. सभी खातों की सूची
  • E. भुगतान की पूरी ट्रांजैक्शन ट्रेल
  • F. एजेंट/प्रमोटर विवरण

सुरक्षा और इंटीग्रिटी प्रश्न (14 प्रश्न)

इनसे जुड़े विवरण:

  • अपराध
  • ड्रग तस्करी
  • जासूसी
  • मनी लॉन्ड्रिंग
  • आतंकवाद
  • मानवाधिकार उल्लंघन
  • मानव तस्करी
  • जनसंहार
  • विदेशी सरकारी फंडिंग
    इत्यादि

‘Yes’ पर जवाब देने पर संबं​धित दस्तावेज लगाने होंगे।

अन्य नियम

  • $15,000 शुल्क नॉन-रिफंडेबल
  • अंग्रेजी अनुवाद अनिवार्य
  • बायोमेट्रिक्स संभव
  • साक्षात्कार संभव
  • गलत जानकारी देने पर कार्रवाई संभव

First Published - December 11, 2025 | 11:26 AM IST

संबंधित पोस्ट