facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

US ‘Gold Card’ visa: अमेरिका में करें ₹44 करोड़ का निवेश, खुल जाएगा सिटीजनशिप का रास्ता; Trump ने बदली 35 साल पुरानी पॉलिसी

कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटकनिक ने मंगलवार को घोषणा की कि "ट्रंप गोल्ड कार्ड" वीजा अगले दो हफ्तों में EB-5 वीजा की जगह लेगा।

Last Updated- February 26, 2025 | 10:05 AM IST
Trump administration to strip legal status from 532K migrants living in US

US ‘Gold Card’ visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) देश में पिछले 35 साल से लागू वीजा पॉलिसी (visa policy) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं। जल्द ही, निवेशकों के पसंदीदा EB-5 वीजा को कहीं अधिक महंगे ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा से बदल दिया जाएगा। ट्रंप ने मंगलवार (25 फरवरी) को घोषणा की कि वह निवेशकों के लिए पिछले 35 साल से मौजूद वीजा को बदलकर “गोल्ड कार्ड” वीजा पेश करेंगे, जिसमें 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ अमेरिकी नागरिकता हासिल की जा सकती है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, “वे अमीर और सफल होंगे, ढेर सारा पैसा खर्च करेंगे, बहुत सारे टैक्स देंगे और कई लोगों को रोजगार देंगे। हमें लगता है कि यह योजना बेहद सफल रहेगी।”

EB-5 वीजा की जगह लेगा ‘Gold Card’ वीजा

कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटकनिक ने मंगलवार को घोषणा की कि “ट्रंप गोल्ड कार्ड” वीजा अगले दो हफ्तों में EB-5 वीजा की जगह लेगा। गौरतलब है कि EB-5 वीजा 1990 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था। यह वीजा उन लोगों के लिए उपलब्ध था जो कम से कम 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) किसी ऐसी कंपनी में निवेश करते थे, जो कम से कम 10 लोगों को रोजगार देती हो।

लटकनिक ने बताया कि ‘गोल्ड कार्ड’ असल में एक ग्रीन कार्ड (स्थायी कानूनी निवास) होगा, जो निवेशकों के लिए एंट्री प्राइस बढ़ाएगा और EB-5 वीजा कार्यक्रम से जुड़ी धोखाधड़ी और ‘फिजूलखर्ची’ को खत्म करेगा।

उन्होंने कहा कि अन्य ग्रीन कार्ड्स की तरह इसमें भी अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग शामिल होगा।

Also read: 5 बैंकों में हिस्सा बेचेगी सरकार! सरकारी बैंकों में 20% तक हिस्सेदारी घटाने की योजना को अंतिम रूप देने पर हो रहा है काम

दुनियाभर में आम है इन्वेस्टर वीजा

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की इमिग्रेशन स्टैटिस्टिक्स ईयरबुक के अनुसार, 30 सितंबर 2022 को समाप्त 12 महीनों में लगभग 8,000 लोगों को इन्वेस्टर वीजा मिला। अमेरिकी कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस ने 2021 में एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि EB-5 वीजा में धोखाधड़ी का खतरा है, खासकर यह वेरिफाई करने में कि निवेश के लिए उपयोग किए गए धन को कानूनी रूप से प्राप्त किया गया है या नहीं।

इन्वेस्टर वीजा दुनियाभर में काफी आम हैं। एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स के अनुसार, 100 से ज्यादा देश अमीर व्यक्तियों को ‘गोल्डन वीजा’ की पेशकश करते हैं। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इटली शामिल हैं।

‘गोल्ड कार्ड’ से बजट घाटा कम करने की योजना

राष्ट्रपति ट्रंप ने नौकरी सृजन (Job Creation) की आवश्यकताओं को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। साथ ही, जहां EB-5 वीजा की संख्या सीमित होती है, वहीं ट्रंप ने सुझाव दिया कि संघीय सरकार 1 करोड़ ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा बेचकर बजट घाटे को कम कर सकती है। उन्होंने कहा, “यह शानदार हो सकता है, शायद यह बेहतरीन साबित होगा।”

ट्रंप ने आगे कहा, “यह ग्रीन कार्ड की तरह है, लेकिन ज्यादा एडवांस है। यह नागरिकता हासिल करने की राह खोलता है, खासकर संपन्न और प्रतिभाशाली लोगों के लिए। इसमें संपन्न लोग उन प्रतिभाशाली लोगों के लिए भुगतान करेंगे, जिन्हें वे देश में लाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि कंपनियां प्रतिभाशाली लोगों को देश में लाने और उन्हें दीर्घकालिक निवास दिलाने के लिए भुगतान करेंगी।”

हालांकि नागरिकता के लिए योग्यताओं को तय करने का अधिकार अमेरिकी कांग्रेस के पास है, लेकिन ट्रंप का कहना है कि “गोल्ड कार्ड” के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

First Published - February 26, 2025 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट