facebookmetapixel
Income Gap: भारत में अमीरी-गरीबी का नया खुलासा! सिर्फ 10% लोग पकड़कर बैठे हैं 65% संपत्तिअमेरिकी फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दर, आने वाले साल में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेतअमित शाह का विपक्ष पर हमला; कहा, एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगेदिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो मामले में केंद्र सरकार को लगाई फटकार, यात्रियों को तुरंत मुआवजे का निर्देशइंडिगो की उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती, अन्य एयरलाइंस ने संभलकर किया विस्तारइंडिगो संकट पर सख्त डीजीसीए: गुरुग्राम मुख्यालय में अफसर तैनात, सीईओ पीटर एल्बर्स को तलब कियानए साल में महंगी होंगी कारें! टाटा, महिंद्रा और होंडा बढ़ाएंगी दाम; बढ़ती इनपुट लागत और रुपये की कमजोरी बनी वजहएआई इंफ्रास्ट्रक्चर का केंद्र बन रहा भारत, टेक दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांवब्रुकफील्ड रीट्स ने QIP से जुटाए ₹3,500 करोड़, बेंगलूरु के इकोवर्ल्ड कैंपस के अधिग्रहण की तैयारी तेजअगले दिसंबर तक 32,032 पर पहुंच सकता है निफ्टी, सोना $5,000 और चांदी $70 तक जाने की संभावना

Park Medi World IPO: ₹920 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹154-₹162; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

Park Medi World IPO: पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ के प्रमुख तारीखों की बात करें तो इस इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को बंद होगी।

Last Updated- December 10, 2025 | 12:42 PM IST
Park Medi World IPO

Park Medi World IPO: पार्क मेडी वर्ल्ड का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए बुधवार (10 दिसंबर) से खुल गया है। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार 12 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी उत्तर भारत में प्राइवेट हॉस्पिटल चैन चलाती है। आईपीओ का साइज 920 करोड़ रुपये है। इश्यू में 770 करोड़ रुपये के 4.75 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। जबकि प्रोमोटर अजीत गुप्ता ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 93 लाख इक्विटी शेयर तक बेचकर लगभग 150 करोड़ रुपये जुटाएंगे।

आईपीओ से एक दिन पहले 9 दिसंबर को कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों से 276 करोड़ जुटाए। पार्क मेडी वर्ल्ड ने 154 से 162 रुपये के प्राइस बैंड के अपर एंड पर 1.7 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किए।

एंकर बुक में कोटक महिंद्रा एएमसी, हीलिओस एमएफ, ITI MF, टॉरस एमएफ, अलियांज़ ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, अबैकस एसेट मैनेजर, कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड, एबीआई जनरल इंश्योरेंस, विनरो कमर्शियल, सोसाइटी जेनरल और अल्केमी वेंचर्स फंड समेत कई संस्थान शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Nephrocare Health IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ₹871 करोड़ का ऑफर, पैसा लगाएं या नहीं? जानें ब्रोकरेज की राय

Park Medi World IPO GMP

बाजार की अनऑफिशियल गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, पार्क मेडी वर्ल्ड के नॉन-लिस्टेड शेयर बुधवार को 191 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह अपर प्राइस बैंड की तुलना में 29 रुपये या 18 प्रतिशत अधिक था।

Park Medi World IPO Details

पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ के प्रमुख तारीखों की बात करें तो इस इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को बंद होगी। शेयर अलॉटमेंट प्रोसेस सोमवार, 15 दिसंबर 2025 तक पूरी होने की संभावना है। कंपनी के शेयर बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

पार्क मेडी वर्ल्ड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 154 से 162 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक आवेदन के लिए लॉट साइज 92 शेयर रखा गया है। इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है। जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, सीएलएसए इंडिया, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स की भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Meesho IPO की बंपर लिस्टिंग, ₹161 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर दिया 6750 रुपये का मुनाफा

Park Medi World IPO: सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ?

आनंद राठी के विश्लेषकों के अनुसार, ऊपरी मूल्य बैंड पर पार्क मेडी वर्ल्ड का वैल्यूएशन FY25 के P/E रेश्यो 32.8 गुना पर है। इससे पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,355.9 करोड़ रुपये बनता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का अस्पताल नेटवर्क का विस्तार, ऑक्यूपेंसी में सुधार और क्लिनिकल क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान इसके लॉन्ग टर्म ग्रोथ को समर्थन देगा। इसी आधार पर, ब्रोकरेज ने आईपीओ को उचित वैल्यूएशन वाला बताया है और ‘सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी है।

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के अनुसार, इश्यू से जुटाई गई रकम का एक बड़ा हिस्सा मौजूदा कर्ज चुकाने में उपयोग किया जाएगा। इससे ब्याज लागत घटेगी, डेब्ट-टू-इक्विटी रेश्यो बेहतर होगा और भविष्य के विस्तार के लिए अधिक कैश उपलब्ध हो सकेगी।

ब्रोकरेज ने कहा, ”प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी TTM EPS ₹5.5 के आधार पर 29.2x P/E और 4.6x EV/Sales का मूल्यांकन मांग रही है। यह इसके लिस्टेड हॉस्पिटल पीयर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है। इसलिए, हम इस इश्यू के लिए ‘सब्सक्राइब’ की सिफारिश करते हैं।”

First Published - December 10, 2025 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट