facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

TRAI के चेयरमैन बने अनिल लाहोटी

TRAI Chairman : लाहोटी भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं।

Last Updated- January 30, 2024 | 11:23 PM IST
New Trai chief A K Lahoti has work cut out as issues pile up with regulator TRAI के चेयरमैन बने अनिल लाहोटी

अनिल कुमार लाहोटी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। लाहोटी की दक्षता की बदौलत ट्राई लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल कर सकता है। इन मुद्दों में सैटलाइट स्पेक्ट्रम, डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नॉलजी, राष्ट्रीय प्रसारक नीति और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस शामिल हैं।

पेंशन और प्रशिक्षण विभाग के सोमवार को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार ट्राई प्रमुख के पद पर लाहोटी को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। वह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्याधिकारी के पद पर 31 अगस्त, 2023 तक आठ महीने तक रहे। वह इससे पहले रेलवे बोर्ड के सदस्य (आधारभूत) थे।

लाहोटी भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्रीय, मध्य, उत्तर मध्य, पश्चिम और पश्चिम मध्य रेलवे में 36 वर्ष से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वह नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रतिष्ठित अजमेरी गेट इमारत की योजना व निर्माण के लिए जाने जाते हैं।

ट्राई प्रमुख की दौड़ में तीन अन्य नाम थे। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक के सचिव अजय प्रकाश साहनी, दूरसंचार विभाग के पूर्व सदस्य ए. के. तिवारी और पूर्व ऊर्जा सचिव संजीव सहाय शामिल थे। साहनी और तिवारी ने पहले ट्राई के साथ काम किया था।

लाहोटी दूरसंचार नियामक में नियुक्त गिने चुने गैर आईएएस में से हैं। ट्राई दूरसंचार व प्रसारण क्षेत्रों की स्वतंत्र नियामक है। ट्राई के पूर्व चेयरपर्सन पीडी वाघेला 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। दो दौर के साक्षात्कार के बाद लाहोटी का चयन हुआ है।

First Published - January 30, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट