facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

TRAI के चेयरमैन बने अनिल लाहोटी

TRAI Chairman : लाहोटी भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं।

Last Updated- January 30, 2024 | 11:23 PM IST
New Trai chief A K Lahoti has work cut out as issues pile up with regulator TRAI के चेयरमैन बने अनिल लाहोटी

अनिल कुमार लाहोटी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। लाहोटी की दक्षता की बदौलत ट्राई लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल कर सकता है। इन मुद्दों में सैटलाइट स्पेक्ट्रम, डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नॉलजी, राष्ट्रीय प्रसारक नीति और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस शामिल हैं।

पेंशन और प्रशिक्षण विभाग के सोमवार को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार ट्राई प्रमुख के पद पर लाहोटी को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। वह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्याधिकारी के पद पर 31 अगस्त, 2023 तक आठ महीने तक रहे। वह इससे पहले रेलवे बोर्ड के सदस्य (आधारभूत) थे।

लाहोटी भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्रीय, मध्य, उत्तर मध्य, पश्चिम और पश्चिम मध्य रेलवे में 36 वर्ष से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वह नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रतिष्ठित अजमेरी गेट इमारत की योजना व निर्माण के लिए जाने जाते हैं।

ट्राई प्रमुख की दौड़ में तीन अन्य नाम थे। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक के सचिव अजय प्रकाश साहनी, दूरसंचार विभाग के पूर्व सदस्य ए. के. तिवारी और पूर्व ऊर्जा सचिव संजीव सहाय शामिल थे। साहनी और तिवारी ने पहले ट्राई के साथ काम किया था।

लाहोटी दूरसंचार नियामक में नियुक्त गिने चुने गैर आईएएस में से हैं। ट्राई दूरसंचार व प्रसारण क्षेत्रों की स्वतंत्र नियामक है। ट्राई के पूर्व चेयरपर्सन पीडी वाघेला 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। दो दौर के साक्षात्कार के बाद लाहोटी का चयन हुआ है।

First Published - January 30, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट