Broadcast channels to Facebook and Messenger: फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मेटा (Meta) अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ाने और उनको एक्टिव रखने के लिए लगातार नए-नए फीचर ऐड कर रही है। इसी कड़ी में अब मेटा टेलीग्राम-जैसे “ब्रॉडकास्ट चैनल” फीचर को फेसबुक और मैसेंजर पर लाने की तैयारी कर रही है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर इस फीचर को रोल आउट कर दिया है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने बुधवार को कहा कि वह फेसबुक और मैसेंजर पर व्यक्तियों के संदेशों के सार्वजनिक वितरण (public distribution) के लिए ब्रॉडकास्ट चैनल का फीचर लॉन्च करेगा। सोशल मीडिया कंपनियां अत्यधिक प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन माहौल में ऐप्स के बीच इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए और अधिक फीचर्स ला रही हैं।
Also read: Elon Musk ने शुरू की ‘नॉट ए बॉट’ फीचर की टेस्टिंग, नए X यूजर्स को सालाना देने होंगे 1 डॉलर
यह फीचर क्रीएटर्स (creators) और मशहूर हस्तियों (public figures) को अपने फॉलोअर्स से डायरेक्ट जुड़ने के लिए एक के बाद एक कई मैसेज शेयर करने की सुविधा देती है। चैनल टैक्स, फोटो, पोल, रिएक्शन आदि को सपोर्ट करते हैं। बता दें कि ब्रॉडकास्ट चैनल के माध्यम से केवल चैनल का मालिक ही मैसेज भेज सकता है, लेकिन उसके फॉलोअर्स मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं और पोल में वोट कर सकते हैं।
मेटा ने एक बयान में कहा, हम वर्तमान में ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए फेसबुक पर पेजों (FB Pages) की क्षमता का ट्रायल कर रही हैंं और आने वाले हफ्तों में इसे शुरू करने की उम्मीद है।’’
जो यूजर्स Facebook पर पेज मैनेज करते हैं, यदि उनके पास विकल्प उपलब्ध है, तो वे सीधे अपने पेज से एक चैनल शुरू कर सकते हैं। यदि यह अभी तक उनके लिए उपलब्ध नहीं है, तो वे वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
Also read: चैट लॉकिंग के लिए WhatsApp जल्द पेश करेगा शॉर्टकट्स, ऐसे कर सकेंगे यूज
एक बार जब वे एक ब्रॉडकास्ट चैनल बना लेते हैं और अपना पहला मैसेज शेयर करते हैं, तो उनके फॉलोअर्स को एक प्रॉप्ट दिखेगा जो पूछेगा कि क्या वे चैनल से जुड़ना चाहते हैं। यूजर्स सीधे फेसबुक पर पेज की प्रोफाइल से ब्रॉडकास्ट चैनलों में ऐड हो सकते हैं, जिसके बाद उन्हें हर बार मैसेज पोस्ट होने पर एक नोटिफिकेशन के माध्यम से अपडेट मिलेता रहेगा।
मेटा ने पिछले महीने ही 150 से अधिक देशों में यूजर्स के लिए व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channel) का विस्तार किया। यह फीचर इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है।