facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगे

चैट लॉकिंग के लिए WhatsApp जल्द पेश करेगा शॉर्टकट्स, ऐसे कर सकेंगे यूज

इस अपडेट के साथ WhatsApp यूजर्स चैन की सांस लेने वाले हैं। पहले चैट लॉक फीचर को एक्टिव करने का प्रोसेस बहुत जटिल था।

Last Updated- October 18, 2023 | 5:34 PM IST
WhatsApp wins major legal case against Pegasus spyware maker NSO

Meta के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp पर वैसे तो कई प्राइवेसी फीचर दिए गए हैं, मगर चैट लॉक (Chat Lock) फीचर शायद यूजर्स की पहली पसंद में से एक होगा। WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को ऐड तो कर दिया था मगर इसको एक्टिव करने का जटिल प्रोसेस यूजर्स को बिलकुल रास नहीं आ रहा था।

स्विफ्ट चैट लॉकिंग के लिए सुविधाजनक शॉर्टकट लॉन्च करने की तैयारी

WhatsApp ने अपनी इस भूल को बहुत ही जल्द भाप लिया और स्विफ्ट चैट लॉकिंग के लिए एक सुविधाजनक शॉर्टकट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo द्वारा हाल ही में साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स को चैट लिस्ट से डायरेक्ट चैट को तुरंत लॉक करने वाला एक नया फीचर जल्द ही चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

इसके अलावा, WhatsApp चैट इंफो स्क्रीन के भीतर एक समर्पित टॉगल पेश करके चैट लॉकिंग प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए तैयार है।

चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा शॉर्टकट

हालांकि, यह ध्यान रखना महत्त्वपूर्ण है कि फिलहाल यह दोनों फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट बताती है कि कुछ लोग नए टॉगल को दरकिनार करते हुए नए अपडेट के साथ विशेष रूप से चैट लिस्ट से डायरेक्ट किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके विपरीत, अन्य यूजर्स के पास केवल समर्पित टॉगल के माध्यम से चैट को लॉक करने की सुविधा मिल सकती है।

Also read: Delhi Metro Ticket: अब Whatsapp पर बुक करें DMRC Delhi Metro Ticket! जानें प्रोसेस

नए अपडेट के साथ चैन की सांस लेंगे यूजर्स

इस अपडेट के साथ यूजर्स चैन की सांस लेने वाले हैं। पहले चैट लॉक फीचर को एक्टिव करने का प्रोसेस बहुत जटिल था। इसके लिए पहले यूजर्स को चैट इंफॉर्मेशन सेक्शन पर नेविगेट करना पड़ता था, चैट को लॉक करने का विकल्प चुनना पड़ता था और फिर “चैट लॉक” स्क्रीन के भीतर लॉक को एक्टिव करना पड़ता था।

इस शॉर्टकट्स को पेश करके, WhatsApp का टारगेट चैट को सुरक्षित रखने के विकल्प के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। आने वाले दिनों में, इस शॉर्टकट्स के बड़े यूजर्स बेस के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो ग्लोबल लेवल पर WhatsApp यूजर्स के लिए चैट को सुरक्षित रखने के अनुभव को और आगे बढ़ाएगा।

First Published - October 18, 2023 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट