हिमाचल प्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सिहाग अभी विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर तैनात हैं । रक्षा मंत्रालय में करोड़ों रूपए की खरीद प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों में सिहाग की भूमिका काफी अहम रहेगी ।
सिहाग ऐसे समय में पदभार ग्रहण कर रहे हैं जब मंत्रालय वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार को रद्द करने के बाबत अंतिम निर्णय लेने वाला है और 126 मध्यम मल्टीरोल लड़ाकू विमान जैसे कई अहम अधिग्रहण पर भी फैसले होने हैं ।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से आज जारी एक प्रेस विग्यप्ति में कहा गया है कि सिहाग को 1980 बैच के ओडि़शा कैडर के आईएएस अधिकारी सतीश बी अग्निहोत्री की जगह रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक :अधिग्रहण: नियुक्त किया गया है । सिहाग अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी के तौर पर यह पद संभालेंगे । उन्हें वेतन-भत्ते भी इसी रैंक के मुताबिक मिलेंगे ।
जारी भाषा