BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त
अन्य समाचार जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स में फेडरर को हराया
'

जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स में फेडरर को हराया

PTI

- November,06 2013 10:53 AM IST

कानून एवं कार्मिक मामलों संबंधी संसदीय समिति के समक्ष पेश होते हुए विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने कहा कि राजनीतिक दलों को सूचना का अधिकार कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए जबकि उन्होंने उस संशोधन विधेयक का विरोध किया जिसमें पार्टियों को पारदर्शिता कानून से बचाने का प्रयास किया गया है।

दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता थे जिनका यह मत था कि राजनीतिक दलों को यदि आरटीआई कानून के दायरे में लाया गया तो वे स्वतंत्रतापूर्वक कामकाज नहीं कर पायेंगे।

उनका मानना था कि पार्टियों द्वारा किये गये कुछ फैसलों के पीछे के कारणों को जानने के लिए आरटीआई आवेदन करने से उनका कामकाज बाधित होगा।

आरटीआई कानून के दायरे में राजनीतिक दलों को शामिल करने वाले लोगों की यह भी राय थी कि पार्टी कोष के मामले में अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए।

करीब 20 एनजीओ एवं कार्यकताओं ने समिति के समक्ष अपनी राय रखी।

जारी भाषा

संबंधित पोस्ट