Representational Image
Suzlon Energy Share: विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में बुधवार को 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। बीते कई सेशन से एक दायरे में चल रहे इस एनर्जी शेयर का मूड ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव के बाद सुधरा है। सुजलॉन ग्रुप ने बुधवार को ऐलान किया कि राहुल जैन को कंपनी का नया चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (CFO) और की मैनेजेरियल पर्सनल (Key Managerial Personnel) नियुक्त किया गया है। जैन 15 दिसंबर 2025 से कार्यभार संभाल लेंगे।
सुजलॉन ग्रुप ने राहुल जैन को कंपनी का नया CFO एंड KMP नियुक्त किया गया है। राहुल जैन के पास 20 से अधिक वर्षों का कॉरपोरेट फाइनेंस अनुभव है। उन्होंने SRF लिमिटेड में लगभग 17 साल तक ग्रुप CFO के रूप में काम किया और हाल ही में वहां से इस्तीफा दिया।
कंपनी के बयान के मुताबिक, जैन ने SRF में अपने कार्यकाल के दौरान फाइनैंशल ट्रांसफॉर्मेंशन को आगे बढ़ाया, टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग किया और फाइनैंशल अनुशासन को मजबूत किया। बता दें, सुजलॉन ग्रुप के पास 17 देशों में 21 गीगावॉट से ज्यादा इंस्टॉल्ड विंड एनर्जी क्षमता है।
सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा कि फाइनैंशल ट्रांसफॉर्मेंशन, मर्जर एंड एक्विजिशन (M&A) और फंडरेजिंग में राहुल के अनुभव से कंपनी को मजबूत बनाने और भविष्य के लिए तैयार कॉन्ग्लोमरेट खड़ा करने में मदद मिलेगी। SRF में रहते हुए जैन ने कंपनी की ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले, उन्होंने जुबिलेंट ऑर्गेनोसिस लिमिटेड में करीब 10 साल तक काम किया।
टॉप मैनेजमेंट में बदलाव की खबर का सुजलॉन के शेयर पर पॉजिटिव असर देखने को मिला। सुजलॉन में बुधवार को मामूली तेजी के साथ 56.43 पर कारोबार शुरू हुआ। नई नियुक्ति के ऐलान के बाद शेयर ने तेजी पकड़ी और इंट्राडे में स्टॉक करीब 4.5 फीसदी उछलकर दिन के हाई 58.77 पर पहुंच गया।
बीते कारोबारी सेशन स्टॉक 56.24 पर सेटल हुआ था। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 74.30 और लो 46 रुपये है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 79,749 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया। इस साल अबतक शेयर का करीब 11 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है। हालांकि, लॉन्ग टर्म रिटर्न देखें तो 2 साल में शेयर 80 फीसदी से ज्यादा उछला है। जबकि 3 साल का रिटर्न 616 फीसदी और 5 साल का 1530 फीसदी रहा है।