शेयर बाजार

Q2 में 73% बढ़ा गया इस लिकर कंपनी का मुनाफा, गुरुवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शन

Radico Khaitan Q2 Results: तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च में भी इजाफा हुआ और यह बढ़कर 4,872.75 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,795.84 करोड़ रुपये था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 29, 2025 | 6:27 PM IST

Radico Khaitan Q2 Results: लिकर बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 73 प्रतिशत बढ़कर 139.56 करोड़ रुपये हो गया। वॉल्यूम ग्रोथ में मजबूती के दम पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

रेडिको खेतान ने रेगुलटरी फाईलिंग में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 80.66 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में ओप्रेशनंस से कंसोलिडेट रेवेन्यू भी बढ़कर 5,056.72 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,906.59 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च में भी इजाफा हुआ और यह बढ़कर 4,872.75 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,795.84 करोड़ रुपये था।

Also Read: Coal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर 4,263 करोड़ रह गया, 10.25 के डिविडेंड का किया ऐलान

एक महीने में 10% चढ़ा शेयर

रेडिको खेतान के शेयरों में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर ने करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। तीन महीने में शेयर में 17 फीसदी और छह महीने में 27 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में स्टॉक 41 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 155 फीसदी और तीन साल में 205 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,421 रुपये और 52 वीक लो 1,846.10 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 42,356 करोड़ रुपये है।

First Published : October 29, 2025 | 6:13 PM IST