ताजा खबरें

Stocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकस

Stocks To Watch Today: आज की ट्रेडिंग में तिमाही नतीजों, बड़ी साझेदारियों और मैनेजमेंट बदलावों के चलते कई प्रमुख स्टॉक्स में तेजी से एक्शन देखने की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 29, 2025 | 7:08 AM IST

Stocks To Watch Today: 29 अक्टूबर की ट्रेडिंग सेशन में कई दिग्गज कंपनियां निवेशकों की नजंर में रहेंगी। तिमाही नतीजे, बड़े निवेश, साझेदारियां और मैनेजमेंट बदलाव जैसे कारण इन स्टॉक्स में हलचल ला सकते हैं। आइए, देखते हैं आज किन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है।

आज नतीजे घोषित करने वाली कंपनियां

L&T, कोल इंडिया, HPCL, LIC हाउसिंग फाइनेंस, PB फिनटेक, अपोलो पाइप्स, भेल, CG पावर, फिनो पेमेंट्स बैंक, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, रेडिको खेतान, रेलटेल, SAIL, यूनाइटेड ब्रूवरीज, वरुण बेवरेजेस सहित कई कंपनियाँ आज Q2 के परिणाम जारी करेंगी।

Oil India

Oil India ने BPCL और Numaligarh Refinery Limited (NRL) के साथ मिलकर रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत दक्षिण भारत में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की लागत वाला रामयपट्टनम ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, NRL के विस्तार के बाद उत्पाद ढुलाई के लिए 3,500 करोड़ रुपये की क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर भी साझेदारी हुई है। इस संयुक्त निवेश से ऊर्जा क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास की उम्मीद है।

PNB हाउसिंग फाइनेंस

PNB हाउसिंग फाइनेंस में नेतृत्व बदलाव देखने को मिला है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गिरीश कौसगी ने 28 अक्टूबर को अपना पद छोड़ दिया। नए एमडी एवं CEO की नियुक्ति के लिए नियामक मंजूरियां ली जा रही हैं। इस दौरान कंपनी के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर जतुल आनंद संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे और बोर्ड के मार्गदर्शन में टीम का नेतृत्व करेंगे। यह परिवर्तन कंपनी के मैनेजमेंट और व्यापार रणनीति पर नजर रखने योग्य होगा।

Tata Capital

Tata Capital ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 1,128 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह 965 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम भी 23 प्रतिशत बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये रही। कंपनी की कुल नेट इनकम 28 प्रतिशत उछलकर 3,330 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इन मजबूत नतीजों से कंपनी की लोन बुक और ग्राहक आधार में सकारात्मक ग्रोथ स्पष्ट दिखाई देती है।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने जुलाई–सितंबर तिमाही में शानदार परिणाम दर्ज किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 515 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में भी 20% की छलांग लगी और यह बढ़कर 2,776 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गुजरात के खावड़ा और राजस्थान की परियोजनाओं में 5.5 गीगावॉट क्षमता वृद्धि से बिजली उत्पादन बढ़ा और परिणामों पर इसका सकारात्मक प्रभाव दिखा।

Aditya Birla Capital

Aditya Birla Capital में बड़ी हिस्सेदारी की बिक्री देखने को मिली है। Advent International की SPV — Jomei Investments — ने कंपनी में अपनी पूरी 2.04% हिस्सेदारी (5.32 करोड़ शेयर) बेच दी। यह ब्लॉक डील 308 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,638.6 करोड़ रुपये में पूरी हुई। इन शेयरों को Goldman Sachs, Morgan Stanley, SBI Mutual Fund सहित कुल 15 घरेलू व विदेशी निवेशकों ने खरीदा। इस सौदे के बाद कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बदलाव देखने को मिलेगा।

Shree Cement

Shree Cement ने दूसरी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 303.6% की भारी बढ़त के साथ 308.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष मात्र 76.44 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 17.4% बढ़कर 4,761 करोड़ रुपये रहा और EBITDA में 58.8% की मज़बूत बढ़त देखने को मिली। घटती लागत और बेहतर मार्जिन कंपनी के नतीजों में मुख्य सहायक कारक रहे।

Signature Global India

Signature Global India ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 875 करोड़ रुपये के फंड्स जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का उपयोग अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के विस्तार और नई परियोजनाओं के विकास में करेगी। फंडिंग मिलने से कंपनी की ग्रोथ रणनीति मजबूत होगी और दिल्ली-एनसीआर में इसकी उपस्थिति और बढ़ सकती है।

First Published : October 29, 2025 | 6:42 AM IST