कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 16.14 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री भी बढ़कर 363.11 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 192.12 करोड़ रपये थी।
मार्च तिमाही के दौरान कंपनी ने सिनेमैक्स इंडिया का अधिग्रहण किया था, इसलिए इस तिमाही के परिणामों की तुलना पिछले साल की इसी तिमाही से नहीं की जा सकती ।
इस साल जनवरी माह में पीवीआर ने अपनी अनुषंगी कंपनी सिने हास्पिटैलिटी के जरिये अपने प्रवर्तक समूह सिनेमैक्स की 69.27 फीसद हिस्सेदारी 395 करोड़ रपये नगद में खरीदने की घोषणा की थी।
सितंबर माह में समाप्त पहली छमाही के दौरान कंपनी को 41.62 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 23.95 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
पहली छमाही में कंपनी की कुल बिक्री भी बढ़कर 697.56 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी छमाही में 370.74 करोड़ रपये थी।