मैरिको लि. समूह के मुख्य वित्त अधिकारी मिलिंद सरवते ने बंबई शेयर बाजार को कल भेजी सूचना में कहा, प्रबंधन ने संयंत्र में उत्पादन बंद करने का निर्णय किया है और इसके लिये शुरूआती कदम उठाये जा रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि संयंत्र बंद करने से उसके परिचालन पर कोई खासा असर नहीं पड़ेगा।
मैरिको ने कहा कि उसने कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की पेशकश की है जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
नारियल तेल बनाने तथा उसके पैकेजिंग के लिये इस कारखाने का गठन 1997 में किया गया था।
भाषा
10261305 दि
नननन