वेस्टइंडीज ए ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 191 रन बनाये। वह अब भी कैरेबियाई टीम से 215 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज जगदीश 79 रन पर खेल रहे हैं जबकि आलराउंडर नायर ने 38 गेंद पर 56 रन पर क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये अब तक 77 रन जोड़े हैं।
इस मैच में हालांकि सभी की निगाह सहवाग और गंभीर पर टिकी थी लेकिन दोनों पूरी तरह से नाकाम रहे। इसके अलावा कप्तान चेतेश्वर पुजारा भी लगातार दूसरे मैच में नहीं चल पाये।
गंभीर थके हुए से दिख रहे थे और वह अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाये और 11 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने एक घंटे और दस मिनट तक बल्लेबाजी की और 44 गेंद का सामना किया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने वीरासामी पेरामल की गेंद हवा में खेलकर फिदेल एडवड्र्स को कैच थमाया।
सहवाग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन केवल 11 मिनट ही क्रीज पर टिके रहे। इस बीच उन्होंने 13 गेंद खेली और एक चौका जमाकर कुल सात रन बनाये। वह पेरामल की गेंद आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूक गये और विकेटकीपर चैडविक वालटन ने उन्हें स्टंप आउट करने में देर नहीं लगायी। पेरामल ने मैसूर में पहले मैच में 41 रन देकर आठ विकेट लिये थे।