खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योग
अन्य समाचार सीरिया पर होगा हमला, लेकिन पहले अमेरिकी कांग्रेस की लेंगे मंजूरी: ओबामा
'

सीरिया पर होगा हमला, लेकिन पहले अमेरिकी कांग्रेस की लेंगे मंजूरी: ओबामा

PTI

- September,01 2013 10:53 AM IST

वाशिंगटन, 1 सितंबर :भाषा: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने को लेकर बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का फैसला किया है, हालांकि वह इसके लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी लेंगे।

व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से राष्ट्र के नाम संबोधन में ओबामा ने कांग्रेस से सीरियाई शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के उनके फैसले पर चर्चा करने और मतदान करने का अनुरोध किया। ओबामा के साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बायडेन भी थे।

ओबामा ने कहा, सावधानी से विचार-विमर्श के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका को सीरियाई ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि हम रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए असद शासन को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।

उन्होंने कहा, यह मानवता पर हमला है और यह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर वैश्विक निषेध का मजाक बनाने का खतरा पैदा करता है।

उन्होंने कहा, अनेक खतरों के साथ दुनिया में इस हमले का अवश्य विरोध किया जाना चाहिए। अमेरिका को अवश्य सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए।

अपने मामले को अमेरिकी जनता और कांग्रेस के समक्ष रखते हुए ओबामा ने कहा, अमेरिका दमिश्क में जो हुआ उसके प्रति आंखें नहीं मूंद सकता। अमेरिका को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहिए।

ओबामा की ओर से यह बयान तब आया है जब उनके प्रशासन ने अपना खुफिया आकलन जारी किया जिसमें असद शासन पर अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का दोषी ठहराया गया। इसके अनुसार उस हमले में कम से कम 426 बच्चों समेत 1429 लोग मारे गए।

संबंधित पोस्ट