facebookmetapixel
टायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांड

₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

Bullish stocks: ब्रोकरेज का कहना है कि RSI, Golden Crossover और Triangle Breakout जैसे संकेत निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिला सकते हैं।

Last Updated- September 08, 2025 | 8:33 AM IST
PSU Stocks

शेयर बाजार में इस समय कई कंपनियों के स्टॉक्स टेक्निकल संकेतों के आधार पर मजबूती दिखा रहे हैं। एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि कुछ चुनिंदा शेयरों में बुलिश ट्रेंड साफ नजर आ रहा है और इनमें निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। उन्होंने खास तौर पर अशोक लीलैंड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और एनएमडीसी के शेयरों पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

अशोक लीलैंड: तेजी का मजबूत पैटर्न

रेटिंग Buy | बाय रेंज ₹131 – 129 | SL: ₹124 | TGT: ₹145

अशोक लीलैंड के शेयरों में लगातार ऊपर की ओर रुझान देखने को मिल रहा है। स्टॉक ने हाल ही में एक अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार करते हुए तेजी की पुष्टि की है। खास बात यह है कि इसमें “बुलिश तासुकी गैप” बना है, जो ट्रेंड को मजबूत करने के साथ-साथ गिरावट पर सपोर्ट का काम करता है। तकनीकी संकेतक RSI भी सभी प्रमुख टाइम फ्रेम में 60 के ऊपर चला गया है, जो इस तेजी को और बल देता है। भोसले का कहना है कि निवेशक इस स्टॉक को ₹131-129 के दायरे में खरीद सकते हैं, जबकि स्टॉप लॉस ₹124 और टारगेट ₹145 रखा जा सकता है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज: गोल्डन क्रॉसओवर का संकेत

रेटिंग Buy | बाय रेंज ₹17,855 – ₹17,800 | SL: ₹16,770| TGT: ₹19,900

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर लंबे समय से जिस रेजिस्टेंस के आसपास अटका था, वहां से अब मजबूती के साथ बाहर निकल चुका है। ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ आया है। तकनीकी तौर पर, 50-EMA ने 200-SMA को ऊपर की ओर क्रॉस किया है, जिसे “गोल्डन क्रॉसओवर” कहा जाता है और यह लंबे समय तक तेजी का संकेत माना जाता है। इसके अलावा, शेयर 61.8% रिट्रेसमेंट लेवल से ऊपर चला गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फिर से अपने प्रमुख अपट्रेंड की ओर लौट रहा है। राजेश भोसले का सुझाव है कि निवेशक डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों को ₹17,855-17,800 के स्तर पर खरीद सकते हैं, इस पर स्टॉप लॉस ₹16,770 और टारगेट ₹19,900 रखा जा सकता है।

एनएमडीसी: ब्रेकआउट के बाद तेजी का रास्ता

रेटिंग Buy | बाय रेंज ₹74.5 – ₹73.5 | SL: ₹71 | TGT: ₹81

एनएमडीसी का शेयर पिछले कई महीनों से सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। इस हफ्ते इसमें बड़ा ब्रेकआउट आया है और “सिमेट्रिकल ट्रायंगल बुलिश पैटर्न” से बाहर निकलकर शेयर ने मजबूती दिखाई है। आमतौर पर इस तरह के ब्रेकआउट के बाद तेज ट्रेंडिंग मूव देखने को मिलता है। साथ ही, स्टॉक अब अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसकी मजबूती को और स्पष्ट करता है। भोसले के अनुसार, निवेशक NMDC को ₹74.5-73.5 के आसपास खरीद सकते हैं, इस पर स्टॉप लॉस ₹71 और टारगेट ₹81 तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: यह राय एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले की है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।

First Published - September 8, 2025 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट