जिला पुलिस अधीक्षक शिवसागर सिंह ने बताया कि गाजीपुर थाने के बेरूवा गांव में आज ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर होमगार्ड राम शिरोमणि यादव और दूसरे होमगार्ड गुलाब सिंह यादव के विवाद था, जिसको लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये।
उन्होंने बताया कि गुलाब सिंह गुट की ओर से लगभग 24 लोगों ने शिरोमणि यादव के परिवार पर धावा बोल दिया और 50 वर्षीय शिरोमणि , उसके बेटे दिनेेश :30: और भाई रामखिलावन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी।
सिंह ने बताया कि इस संघर्ष के मुख्य आरोपी गुलाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और गांव में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गयी है। कुछ आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।