जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकस
अन्य समाचार सरकार ने एनएसईएल निपटान प्रक्रिया को लेकर गेंद प्रवर्तक के पाले मंे डाली
'

सरकार ने एनएसईएल निपटान प्रक्रिया को लेकर गेंद प्रवर्तक के पाले मंे डाली

PTI

- August,09 2013 8:43 PM IST

सरकार ने यह भी कहा है कि निपटान के दौरान प्राथमिकता छोटे निवेशकांे को दी जानी चाहिए। यह कार्य वायदा बाजार आयोग :एफएमसी: देख रहा है। शाह की अगुवाई वाली फाइनेंशियल टेक्नॉलाजीज के पास एनएसईएल की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। स्पॉट जिंस एक्सचंेज ने हाल मंे सरकार के निर्देश पर सभी सौदे रद्द किए थे और उसे अब बकाये का निपटान करना है।

उपभोक्ता मामलांे के मंत्री के वी थॉमस ने प्रेट्र से कहा, हमारी स्थिति पर निगाह है। एफएमसी ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है। हमें यह जानना है कि स्टाक कहां है। मुख्य रूप से हम निपटान की जिम्मेदारी जिग्नेश शाह पर डाल रहे हैं।

थॉमस ने कहा कि हाल मंे बैठक मंे शाह से कहा गया है कि उन्हंे जिम्मेदारी लेनी होगी। एनएसईएल ने कहा है कि वह निपटान योजना 14 अगस्त तक सौंपेगी। उसने प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चार सदस्यीय समिति का भी गठन किया है।

संबंधित पोस्ट