FMCG Stocks to Buy: रोजाना इस्तेमाल के सामानों पर जीएसटी घटने की घोषणा के बाद एफएमसीजी सेक्टर निवेशकों के फोकस में बना हुआ है। पिछले हफ्ते जीएसटी कटौती के ऐलान के बाद एफएमएसजी स्टॉक्स में काफी हलचल देखने को मिली। बाजार के जानकारों का कहना है कि जीएसटी दर घटने से कंजम्प्शन को बढ़ावा मिल सकता है।
इन सब फैक्टर्स के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोलगेट बनाने वाली कंपनी कोलगेट पामोलिव (भारत) (Colgate Palmolive (India) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 35 फीसदी करेक्ट होने के बाद शेयर में नयी जान देखने को मिल सकती है।
मोतीलाल ओसवाल ने Colgate Palmolive (India) पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral’ से अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। स्टॉक पर 2850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव 2417 रुपये से 18 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 12 महीनों में इस स्टॉक में लगभग 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अब यह तुलनात्मक रूप से आरामदायक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए इसका पी/ई रेशियो क्रमशः 46 गुना और 41 गुना है।
ब्रोकरेज ने कहा कि उम्मीद है कि ज्यादातर कंपनियां जीएसटी दर में की गई कटौती का लाभ कंज्यूमर को जरूर पहुचाएंगी चाहे वह प्राइस तय करने में कंटेंट बढ़ाकर हो या फिर सीधे कीमतों में कटौती के रूप में। हालांकि, निकट भविष्य में कुछ व्यापारिक चुनौतियां सामने आ सकती हैं। लेकिन हम इन कदमों को स्ट्रक्चल सुधार मानते हैं जो कंज्यूमर मांग को बढ़ावा देंगे।
एफएमसीजी स्टॉक्स में पिछले दो हफ्तों के दौरान पहले ही तेजी देखी जा चुकी है। यह आंशिक रूप से जीएसटी लाभ की उम्मीदों पर आधारित थी। लेकिन मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स का मानना है कि स्ट्रक्चरल फायदे…खासकर खाने पीने की जरुरी चीजों और पर्सनल केयर सेगमेंट में मध्यम अवधि में वॉल्यूम-आधारित ग्रोथ को समर्थन देंगे।
ब्रोकरेज ने कहा कि GST 2.0 सुधार का प्रभाव 2017 में पहली बार लागू हुए GST जैसा ही माना जा रहा है, जब कंपनियों की वॉल्यूम और रेवेन्यू ग्रोथ अगले कुछ वित्त वर्षों में 500 से 1000 बेसिस पॉइंट तक तेज़ हो गई थी। मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों को उम्मीद है कि आने वाले 12–15 महीनों में स्टेपल्स कंपनियों में मजबूत वृद्धि देखने को मिलेगी। इसी आधार पर उन्होंने कोलगेट पर अपनी रेटिंग बढ़ाकर ‘Buy’ कर दी है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)