facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

Gold, Silver price today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव ₹1,07,200, जबकि चांदी के भाव ₹1,24,000 के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- September 08, 2025 | 10:22 AM IST
Gold and Silver Rate
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold and silver price today: इस सप्ताह घरेलू बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में नरमी देखी जा रही। सोमवार (8 सितंबर) सोने के भाव गिरावट के साथ खुले, जबकि चांदी तेज शुरुआत के बाद लुढ़क गई। पिछले सप्ताह सोने चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,07,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold price today: सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत सोमवार को नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 272 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,456 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,07,728 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 492 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,236 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,07,695 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,07,200 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस माह 1,07,807 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,703 रुपये की तेजी के साथ 1,26,400 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,24,697 रुपये था।हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 607 रुपये की गिरावट के साथ 1,24,090 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,26,400 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,23,750 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस माह 1,26,400 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिसले सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,635 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,653.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 21.10 डॉलर की गिरावट के साथ 3,632.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.46 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.55 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.28 डॉलर की गिरावट के साथ 41.27 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,07,456 1,07,728 1,07,236
चांदी 1,26,400 1,24,697 1,24,090
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,635 3,653.30 3,632.20
चांदी 41.46 41.55 41.27

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। Last Trading Price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 8, 2025 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट