facebookmetapixel
टाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेन

Veg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

Veg-non and veg thali price: टमाटर ने बढ़ाई अगस्त में थाली की गर्मी, लेकिन सालाना तुलना में जेब पर कम बोझ

Last Updated- September 08, 2025 | 2:13 PM IST
Veg non veg Thali
Representative Image

Veg-non and veg thali price: इस साल अगस्त महीने में खाना पकाना महंगा हो गया है। अगस्त में शाकाहारी (veg ) और मांसाहारी (non veg) दोनों थाली के दाम जुलाई के मुक़ाबले बढ़ गए, मगर पिछले साल अगस्त से तुलना करें तो दोनों थाली की कीमतें घटी हैं। शाकाहारी थाली की लागत रोटी, चावल, दाल, दही, सलाद के साथ प्याज, आलू, टमाटर से तय होती है। मांसाहारी थाली में शाकाहारी थाली की भी काफी सामग्री होती है, लेकिन दाल की जगह चिकन (ब्रॉयलर) होता है। घर में पकाई जाने वाली इन थालियों का औसत मूल्य उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में इस थाली में मौजूद व्यंजनों को तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के दाम के अनुरूप होता है।

अगस्त में कितनी और क्यों महंगी हुई शाकाहारी थाली?

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की ‘रोटी राइस रेट‘ नाम से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल जुलाई में शाकाहारी थाली की औसत कीमत 28.1 रुपये थी, जो अगस्त में 4 फीसदी बढ़कर 29.1 रुपये हो गई। जुलाई महीने में भी जून की तुलना में शाकाहारी थाली के दाम बढ़े थे। क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में शाकाहारी थाली महंगी होने की मुख्य वजह टमाटर के दाम में 26 फीसदी बढ़ोतरी होना है क्योंकि उसकी आवक 35 फीसदी कम हो गई थी। इस महीने आलू और प्याज की कीमतों में भी स्थिरता देखी गई। जिसने शाकाहारी थाली की कीमत और नहीं बढ़ने दी।

पिछले साल से घटे शाकाहारी थाली के दाम

क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में शाकाहारी थाली की कीमत साल भर पहले की तुलना में गिर गई है। पिछले साल अगस्त में इस थाली की कीमत 31.2 रुपये थी, जो इस साल अगस्त में 7 फीसदी घटकर 29.1 रुपये रह गई। इसकी वजह आलू, प्याज और दाल के दाम में पिछले अगस्त के मुक़ाबले कमी आना है। रसोई गैस और खाद्य तेलों के दाम में बढ़ोतरी नहीं होती तो शाकाहारी थाली साल भर पहले के मुक़ाबले और भी सस्ती हो जाती।

मांसाहारी थाली कितनी और क्यों महंगी हुई ?

क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल अगस्त में मांसाहारी थाली की कीमत 54.6 रुपये रही, जो जुलाई की कीमत 53.3 रुपये से 2 फीसदी अधिक है। इसकी मुख्य वजह टमाटर महंगा होना ही है। इस थाली के सबसे बड़े घटक ब्रॉयलर (50 फीसदी हिस्सा) के दाम अधिक आपूर्ति के कारण स्थिर रहे। जिससे इस थाली की कीमत और बढ़ने से रुक गई। हालांकि सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले अगस्त की तुलना में इस अगस्त मांसाहारी थाली 8 फीसदी सस्ती हुई है। इसकी वजह ब्रॉयलर के दाम पिछले साल से 10 फीसदी कम होना है। सब्जियां और दाल पिछले साल से सस्ती होने से भी कीमतों में कमी को बल मिला है।

आगे कैसे रह सकते हैं थाली के दाम?

क्रिसिल इंटेलिजेंस के निदेशक पूषन शर्मा ने कहा कि निकट भविष्य में थालियों की कीमतें पिछले साल की तुलना में कम ही रहने की उम्मीद है। दालों का उत्पादन अधिक रहने के अनुमान से भी कीमतों में नरमी आने की संभावना है। सब्जियां भी सस्ती हो सकती हैं इससे भी थाली के दाम घटने को मदद मिल सकती है। सरकार ने पीली दाल के शुल्क मुक्त आयत की अनुमति दी है। इससे भी थाली की कीमत कम हो सकती है।

First Published - September 8, 2025 | 12:07 PM IST

संबंधित पोस्ट