Representative Image
Stocks To Watch Today, September 8: आज के शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों की हलचल पर नजर रहेगी। कहीं निवेश और डील्स की खबरें हैं, तो कहीं कीमतों में कटौती और प्रोजेक्ट की शुरुआत। आइए जानते हैं किस स्टॉक में रहेगी हलचल—
Vedanta ने Gautam Adani Group को पीछे छोड़ते हुए कर्ज में डूबी कंपनी Jaiprakash Associates (JAL) के अधिग्रहण की सबसे ऊंची बोली लगाई है। यह सौदा करीब ₹17,000 करोड़ का है। JAL पर कर्ज चुकाने में नाकामी के बाद दिवालिया प्रक्रिया शुरू की गई थी।
US FDA ने वडोदरा स्थित इंजेक्टेबल यूनिट का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 25 अगस्त से 5 सितंबर तक चला और इसमें 4 ऑब्जर्वेशन सामने आए। राहत की बात यह है कि इसमें डाटा इंटीग्रिटी से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं मिला।
गुजरात की मशहूर स्नैक्स कंपनी Balaji Wafers के प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कंपनी लगभग 10 फीसदी तक की हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्मों को बेच सकती है। यह सौदा करीब 40,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर हो सकता है।
कंपनी के संस्थापक Virani Brothers – Chandubhai, Kanubhai और Bhikhubhai कारोबार को देशभर में आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। हाल ही में Haldiram’s के 10 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाले सौदे ने स्नैक्स बाजार में नई मिसाल कायम की थी। इसी वजह से Balaji के प्रवर्तक भी अपने ब्रांड का सही मूल्यांकन जानने की कोशिश कर रहे हैं। याद दिला दें कि इस साल मार्च में Haldiram’s ने International Holding Company, Alpha Wave Global और Temasek को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 1 अरब डॉलर जुटाए थे।
M&M ने अपने SUV पोर्टफोलियो में तुरंत प्रभाव से कीमतों में कटौती की। Thar, Scorpio, Bolero और XUV700 जैसे मॉडल अब ₹1.01 लाख से ₹1.56 लाख तक सस्ते मिलेंगे।
Tata Motors ने भी कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इसके तहत कारों और SUVs की कीमतें 22 सितंबर से ₹1.55 लाख तक कम होंगी।
कंपनी ने Gujarat के Khavda में 87.5 MW की नई पावर परियोजनाओं को चालू किया है। इसके साथ ही कंपनी की कुल renewable capacity बढ़कर 16,078 MW हो गई है।
US FDA ने कंपनी की हैदराबाद (Bachupally) यूनिट की जांच की। इसमें 8 observations दर्ज किए गए, जो सभी प्रक्रियागत हैं।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी। इसके बाद पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें 22 सितंबर से ₹2.4 लाख तक कम हो जाएंगी।
Yotta Infrastructure ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए बड़ा निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी 1.5 अरब डॉलर (करीब 12,500 करोड़ रुपये) का निवेश कर 8,000 नए Nvidia GPU खरीदेगी। ये GPU सरकार के Bharat AI Mission में उपयोग होंगे।
कंपनी के सीईओ Sunil Gupta ने बताया कि Yotta पहले ही 8,000 GPU की पहली खेप लगभग पूरी तरह से तैनात कर चुकी है। इन्हें Sarvam AI और Socket AI जैसी स्टार्टअप कंपनियों को दिया गया है, जो अपने खुद के Large Language Model (LLM) बनाने पर काम कर रही हैं। दूसरे दौर के 8,000 GPU का ऑर्डर भी दे दिया गया है और इनका इस्तेमाल दिसंबर 2024 या 2025 की शुरुआत से शुरू हो जाएगा।
कंपनी के Board ने ₹5,000 करोड़ तक के NCDs जारी करने की मंजूरी दी है। ये इश्यू private placement आधार पर एक या अधिक किस्तों में लाए जाएंगे।
कंपनी ने Bhutan की सरकारी पावर कंपनी Druk Green Power Corp के साथ 570 MW hydro project लगाने के लिए समझौता किया है। यह प्रोजेक्ट Wangchhu, Bhutan में विकसित किया जाएगा।
BHEL ने hydrogen fuel cell से चलने वाले rail engine बनाने की योजना पेश की है। इसके लिए कंपनी ने Singapore की Horizon Fuel Cell Technologies के साथ 10 साल का समझौता किया है।
कंपनी के CFO Sanjay Gupta ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। यह इस्तीफा 15 अक्टूबर से प्रभावी होगा।