बाजार

Stock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पार

Stock Market Update: अमेरिका के कमजोर लेबर डाटा ने फेडरल रिजर्व क तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया। इससे बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 08, 2025 | 9:30 AM IST

Stock Market Update, September 8: एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (8 सितंबर) को बढ़त के साथ ओपन हुए। ऑटो स्टॉक्स में लगातार जारी तेजी और मेटल स्टॉक्स में खरीदारी ने बाजार को ऊपर खींचा। अमेरिका के कमजोर लेबर डाटा ने फेडरल रिजर्व क तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया। इससे बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। साथ ही भारतीय सरकार की तरफ से किए गए जीएसटी टैक्स कटौती के फैसले ने भी बाजार भावनाओं को मजबूती दी। ऑटो स्टॉक्स में लगातार जारी तेजी और मेटल स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार चढ़ा।

तीस शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 200 अंक चढ़कर 80,904 पर खुला। सुबह 9:20 बजे यह 197.81 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 80,908.57 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 24,802.60 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:22 बजे यह 66.60 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 24,807 पर ट्रेड कर रहा था।

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। एशियन पेंट्स, टाइटन, कोटक बैंक, ट्रेंट और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रोडर मार्केट में एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.03 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी ऑटो, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी का स्थान रहा। दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

कैसे हैं ग्लोबल संकेत?

एशियाई बाजारों में आज तेजी देखी जा रही है। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के इस्तीफे और देश की जीडीपी ग्रोथ रिपोर्ट से पहले निवेशकों ने खरीदारी दिखाई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.7% ऊपर और साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.21% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। चीन का अगस्त ट्रेड डेटा भी आज जारी होगा।

अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में कमजोर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.32% गिरा, डॉव जोन्स 0.48% नीचे रहा, जबकि नैस्डैक कॉम्पोजिट 0.03% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर जॉब्स डेटा से वहां आर्थिक सुधार की रफ्तार को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान दें

एफआईआई और डीआईआई का रुख

पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने करीब ₹5,667 करोड़ के शेयर बेचे, लेकिन डीआईआई की मजबूत खरीदारी (₹13,444 करोड़) से बाजार का सेंटीमेंट बेहतर बना रहा।

IPO अपडेट

मुख्य बोर्ड सेगमेंट में आज कोई गतिविधि नहीं है। हालांकि, SME स्पेस में कई IPO निवेशकों के लिए खुले हैं।

  • Krupalu Metals और Nilachal Carbo Metaclicks के इश्यू आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

  • Sharvaya Metals और Vigor Plast India का सब्सक्रिप्शन दूसरे दिन में पहुंचेगा।

  • Austere Systems का चौथा दिन होगा।

  • Vashishtha Luxury Fashion का इश्यू भी दूसरे दिन खुला रहेगा।

  • वहीं Rachit Prints आज BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

बीते शुक्रवार बाजार की चाल

एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (5 सितंबर) को उतार-चढ़ाव के बाद लगभग सपाट बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में तेजी रही, लेकिन दिन बढ़ने के साथ एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली और आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार पर दबाव डाला। हालांकि ऑटो सेक्टर में खरीदारी से थोड़ी राहत मिली।

बीएसई सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,012 पर खुला और दिन के दौरान यह 81,036 के उच्च स्तर और 80,321 के निचले स्तर तक गया। आखिर में सेंसेक्स 7 अंक टूटकर 80,711 पर बंद हुआ।

निफ्टी-50 की शुरुआत 24,819 पर हुई और कारोबार के दौरान यह भी उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में चला गया। आखिर में निफ्टी 6.70 अंक की हल्की बढ़त के साथ 24,741 पर बंद हुआ।

First Published : September 8, 2025 | 7:47 AM IST