facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

नवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछाल

नवीन जिंदल ने कहा कि सितंबर तक बारिश और बाढ़ से इस्पात की मांग कमजोर रहेगी, लेकिन अक्टूबर से निर्माण गतिविधियों के बढ़ने पर स्टील खपत में तेज दो अंकों की वृद्धि होगी

Last Updated- September 08, 2025 | 10:08 PM IST
पूर्व कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल भाजपा में शामिल , Former Congress MP and industrialist Naveen Jindal joins BJP
भारतीय इस्पात संघ के अध्यक्ष और जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल | फाइल फोटो

भारतीय इस्पात संघ के अध्यक्ष और जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने आज कहा है कि मॉनसून के कारण सितंबर तक भारत में इस्पात की मांग कमजोर रहेगी। मगर मांग में अक्टूबर से तेजी से उछाल आने की उम्मीद है।

भारतीय इस्पात संघ के तीसरे कोकिंग कोल सम्मेलन के दौरान आज जिंदल ने कहा, ‘देश के अधिकतर हिस्सों में अभी बारिश हो रही है। कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। सितंबर के अंत तक स्थिति ऐसी ही रहती है, जिससे मांग कम हो जाती है। अगले महीने यानी अक्टूबर से स्थिति सामान्य हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि आम तौर पर इस्पात की 55 से 60 फीसदी खपत साल की दूसरी छमाही में ही होती है।

मांग अभी कमजोर है मगर जिंदल को उम्मीद है कि 2025-26 में मांग दो अंकों में बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘मांग पक्के तौर पर दो अंकों में बढ़ेगी।’ उन्होंने कहा कि निर्माण गतिविधियों में तेजी आने के कारण हर बार अक्टूबर से अप्रैल के बीच इस्पात की मांग बढ़ती है।

जिंदल ने मेटलर्जिकल कोल के आयात के लिए सरकार की कोटा वाली प्रणाली की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘यह अपने आप में लाइसेंस कोटा परमिट राज है। मान लीजिए एक देश 400 डॉलर में बेचता है और दूसरा देश 250 डॉलर में बेच रहा है तो मुझे महंगे देश से खरीदने के लिए क्यों मजबूर किया जाए। ऐसे तरीकों से उद्योग का कोई फायदा नहीं होगा।’

कच्चे माल पर जिंदल ने कहा कि लौह अयस्क खदानों की नीलामी एक-एक करके की जाती है तो कंपनियों को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘अगर कई खदानोंकी नीलामी एक साथ की जाए तो इस्पात निर्माताओं को अपने आप राहत मिल जाएगी। सभी के लिए पर्याप्त खदानें होंगी और कीमत भी कम चुकानी पड़ेगी।’

First Published - September 8, 2025 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट