facebookmetapixel
विमान हादसे में राकांपा प्रमुख अजित पवार की मौत, चार अन्य लोगों की भी गई जानराष्ट्रपति मुर्मू का बजट सत्र अभिभाषण: देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत, ईयू-एफटीए से रोजगार और विकास को मिलेगी नई रफ्तारमारुति को दमदार बिक्री से मिली रफ्तार, Q3 में मुनाफा 4.1% बढ़ा, नए लेबर कोड का दिखा असरखपत के रुझान स्थिर, मार्जिन में सुधार के आसार; FMCG में ठोस वृद्धि की आस: मैरिकोIndia-EU FTA में बाजार पहुंच की बाधाओं से निपटने के लिए बनेगा स्पेशन ‘रैपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म’India EU FTA में वाहन आयात पर सख्ती, टैरिफ कोटा का लाभ सिर्फ चुनिंदा यूरोपीय कंपनियों कोCBAM नियमों से संकट में छोटे स्टील निर्यातक, यूरोपीय बंदरगाहों पर माल जब्त; ऑर्डर रद्दIndia-EU FTA के उत्साह से लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, सेंसेक्स 487 अंक उछलाEU से भारत सिर्फ 50,000 टन सेब का आयात करेगा, किसानों की आय बनी रहेगी सुरक्षितIndia-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांव

नवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछाल

नवीन जिंदल ने कहा कि सितंबर तक बारिश और बाढ़ से इस्पात की मांग कमजोर रहेगी, लेकिन अक्टूबर से निर्माण गतिविधियों के बढ़ने पर स्टील खपत में तेज दो अंकों की वृद्धि होगी

Last Updated- September 08, 2025 | 10:08 PM IST
पूर्व कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल भाजपा में शामिल , Former Congress MP and industrialist Naveen Jindal joins BJP
भारतीय इस्पात संघ के अध्यक्ष और जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल | फाइल फोटो

भारतीय इस्पात संघ के अध्यक्ष और जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने आज कहा है कि मॉनसून के कारण सितंबर तक भारत में इस्पात की मांग कमजोर रहेगी। मगर मांग में अक्टूबर से तेजी से उछाल आने की उम्मीद है।

भारतीय इस्पात संघ के तीसरे कोकिंग कोल सम्मेलन के दौरान आज जिंदल ने कहा, ‘देश के अधिकतर हिस्सों में अभी बारिश हो रही है। कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। सितंबर के अंत तक स्थिति ऐसी ही रहती है, जिससे मांग कम हो जाती है। अगले महीने यानी अक्टूबर से स्थिति सामान्य हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि आम तौर पर इस्पात की 55 से 60 फीसदी खपत साल की दूसरी छमाही में ही होती है।

मांग अभी कमजोर है मगर जिंदल को उम्मीद है कि 2025-26 में मांग दो अंकों में बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘मांग पक्के तौर पर दो अंकों में बढ़ेगी।’ उन्होंने कहा कि निर्माण गतिविधियों में तेजी आने के कारण हर बार अक्टूबर से अप्रैल के बीच इस्पात की मांग बढ़ती है।

जिंदल ने मेटलर्जिकल कोल के आयात के लिए सरकार की कोटा वाली प्रणाली की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘यह अपने आप में लाइसेंस कोटा परमिट राज है। मान लीजिए एक देश 400 डॉलर में बेचता है और दूसरा देश 250 डॉलर में बेच रहा है तो मुझे महंगे देश से खरीदने के लिए क्यों मजबूर किया जाए। ऐसे तरीकों से उद्योग का कोई फायदा नहीं होगा।’

कच्चे माल पर जिंदल ने कहा कि लौह अयस्क खदानों की नीलामी एक-एक करके की जाती है तो कंपनियों को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘अगर कई खदानोंकी नीलामी एक साथ की जाए तो इस्पात निर्माताओं को अपने आप राहत मिल जाएगी। सभी के लिए पर्याप्त खदानें होंगी और कीमत भी कम चुकानी पड़ेगी।’

First Published - September 8, 2025 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट