इंडियन पेंटिंग: थीम्स, हिस्ट्री एंड इंटरप्रटेशंस : एस्सेज इन ऑनर ऑफ प्रो. बीएन गोस्वामी नाम की पुस्तक का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री ने गोस्वामी के साथ बिताए दिनों को याद किया।
उन्होंने कहा कि बेशक कला के क्षेत्र में मेरा कोई योगदान नहीं है लेकिन मैं यह दावा कर सकता हूं कि मैं बिजेंद्र :गोस्वामी: को उनके कॉलेज के दिनों से जानता हूं जब हम दोनों अमृतसर के हिंदू कॉलेज में और बाद में पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तथा इसके बाद हम दोनों ने पंजाब विश्वविद्यालय में अध्यापन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोस्वामी का काम, खासतौर पर भारतीय पेंटिंग के क्षेत्र मंे बहुत प्रभावी है।
सिंह ने कहा कि उन्होंने :गोस्वामी ने: दुनिया को कई तरीकों से भारतीय कला की बारीकियों से अवगत कराया। इनमें अमेरिका और यूरोप के विश्वविद्यालयों मंे शिक्षण भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि गोस्वामी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने जाने के बावजूद पंजाब विश्वविद्यालय मंे अध्यापन करने का कार्य चुना।
उन्होंने कहा कि उन दिनों आईएएस की नौकरी ठुकराना बहुत मुश्किल फैसला था