पुलिस ने आज कहा कि महिलाओं ने कल करनाल के लालूपुरा गांव में एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की । वह दूसरे समूह द्वारा अपनी भूमि पर दावा किए जाने का विरोध कर रही थीं ।
उन्होंने कहा कि दूसरे समूह ने जमीन पर अपना कानूनी अधिकार जताते हुए कहा कि महिलाओं का इस जमीन पर कोई दावा नहीं है और वे केवल सहानुभूति पाने एवं अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं ।
उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए करनाल के कुछ गांवों में निषेधाग्या लागू कर दी गई ।
कलराम और अमृतपुर सहित ये गांव हरियाणा के करनाल जिले के घरोण्डा प्रखंड में पड़ते हैं जहां यह 200 एकड़ जमीन स्थित है ।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दावा किया कि वे और उनके लोग एक हफ्ते से फसल की रक्षा कर रहे थे लेकिन कुछ दिनों पहले वे एक प्रदर्शन के सिलसिले में दिल्ली गए थे और उनकी अनुपस्थिति में दूसरे समूह ने फसल काट ली ।