facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

WTC Final 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को लेकर कहा- भारत को अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहिए

Last Updated- June 06, 2023 | 11:42 AM IST
ICC World Test Championship - India Practice Session

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि भारत को अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अगर जरूरत हुई तो परिस्थितियों को देखते हुए अंतिम एकादश से अपने शीर्ष स्पिनरों में से एक को बाहर करने से नहीं हिचकना चाहिए। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी दो साल पूर्व डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल में प्रभाव डालने में नाकाम रही थी और न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित यह मैच आठ विकेट से जीता था।

हुसैन के कहा कि भारत ने पिछली बार परिस्थितियों को समझने में गलती की थी और उसे इस बार गलती नहीं दोहरानी चाहिए क्योंकि उसकी नजरें 10 साल में अपने पहले आईसीसी खिताब पर टिकी हैं।

हुसैन ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जैसा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौसम अच्छा है और अगर द ओवल में सूरज चमकता है, तो यह टीम के संतुलन में मदद करता है क्योंकि दो स्पिनरों, दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं और (शारदुल) ठाकुर आपके तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।’’

हुसैन ने कहा, ‘‘यदि आप पिछली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हैं तो मुझे लगता है कि भारत ने परिस्थितियों को गलत पढ़ा। पांचों दिन फ्लड लाइट जली हुईं थी और आसमान में बादल छाए हुए थे, काफी अधिक ठंड थी। न्यूजीलैंड ने किसी शीर्ष स्पिनर को नहीं खिलाया और मुझे लगता है कि स्विंग और सीम गेंदबाजों ने दबदबा बनाया।’’

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘भारत ने द ओवल में कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। उन्होंने पिछली बार इंग्लैंड को यहां हराया था।’’ जडेजा और अश्विन ने मिलकर आठ टेस्ट शतक लगाए हैं। जडेजा ने 2022 में इंग्लैंड में भारत के पिछले टेस्ट में 104 रन बनाए थे।

हुसैन को लगता है कि जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी भारत को बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करती है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर बारिश और नमी होती है तो इन दोनों को खिलाना शायद सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं हो।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी में गहराई के लिए जडेजा और अश्विन के साथ जाऊंगा। फिर आपके बल्लेबाजी क्रम में नीचे तक बल्लेबाज होंगे। फिर आप अपने सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को खिला सकते हैं।’’

हुसैन ने कहा, ‘‘जडेजा ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ वहां अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी की थी। लेकिन अगर बारिश हो रही है और नमी है तथा लाइटें जली हुई हैं, पिच पर घास है तो उन्हें टीम का संतुलन बदलना होगा जो उन्होंने पिछली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं किया था।’’

डब्ल्यूटीसी का फाइनल बुधवार को द ओवल में शुरू होगा।

First Published - June 6, 2023 | 11:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट