facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेट

Stock to buy: ब्रोकरेज ने शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए कहा है कि कंपनी शॉर्ट से मीडियम टर्म में दो अंकों की मजबूत राजस्व वृद्धि बनाए रखेगी।

Last Updated- January 05, 2026 | 11:00 AM IST
Lemon Tree Hotels Stock to BUY

Samhi Hotels Stock: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को कमजोर शुरुआत के साथ लाल निशान में खुले। आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। आईटी कंपनियों का कहना है कि ग्राहकों के गैर-जरूरी खर्च अभी भी दबाव में हैं। इससे वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में अनिश्चित मांग के माहौल का सामना करना पड़ा। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने होटल सेक्टर की कंपनी समही होटल्स (Samhi Hotels) शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी शॉर्ट से मीडियम टर्म में दो अंकों की मजबूत राजस्व वृद्धि बनाए रखेगी।

Samhi Hotels Stock पर टारगेट प्राइस: ₹260

एंटिक ब्रोकिंग ने समही होटल्स पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 260 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 41 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। समही होटल्स के शेयर शुक्रवार को 185 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि समही होटल्स भारत भर में 13 बड़े शहरों में फैले 31 होटलों का पोर्टफोलियो संभालती करती है। इनमें कुल 4,862 कमरे हैं। कंपनी के होटल मैरियट, हयात और आईएचजी जैसे ग्लोबल ब्रांड्स लंबे समय के समझौतों के तहत प्रबंधित किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: ₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाह

ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर प्रदर्शन वाले होटलों का अधिग्रहण कर उन्हें सफलतापूर्वक सुधारने का कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। इससे यह देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली होटल मालिक कंपनियों में शामिल हो गई है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में स्ट्रक्चरल ग्रोथ फैक्टर्स का फायदा समही होटल्स को मिलेगा। इसके तहत कंपनी 473 कमरों की री-ब्रांडिंग और विस्तार व नए होटलों के जरिए करीब 1,500 नए कमरे जोड़कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। साथ ही कंपनी शॉर्ट से मीडियम टर्म में दो अंकों की मजबूत राजस्व वृद्धि बनाए रख सकती है। इसे पोर्टफोलियो के विस्तार और अनुकूल इंडस्ट्री माहौल से समर्थन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: DMart Share Price: हाई से 22% टूट चुके डीमार्ट के शेयर, ब्रोकरेज सतर्क; बोले -अभी भी महंगे वैल्यूएशन पर

Samhi Hotels share Performance

सामही होटल्स के शेयर अपने 52 वीक हाई से 27 फीसदी नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 254 रुपये और 52 वीक्स लो 120 रुपये है। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो महीने में शेयर 2.51 प्रतिशत चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 7.91 प्रतिशत और छह महीने में 15.08 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 10.20 प्रतिशत टूटा है जबकि दो साल में 4 फीसदी चढ़ा है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 5, 2026 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट