facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

विज्ञापन जगत में छाने लगीं महिला क्रिकेटर, करार की रकम भी बढ़ रही

Female cricketer brand deals: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने विज्ञापन की दुनिया में खींचा अपना ध्यान

Last Updated- April 08, 2024 | 11:39 PM IST
विज्ञापन जगत में छाने लगीं महिला क्रिकेटर, Beyond boundaries: Shafali, Smriti and Jemimah lead the brand lineup
Smriti Mandhana | Photo: Sportzpics for BCCI

भारत में महिलाओं के खेल ने लोगों को अधिक आकर्षित नहीं किया है। सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ही सिर्फ तीन ऐसी खिलाड़ी हैं जो अपनी ब्रांड वैल्यू बना सकी हैं। मगर वीमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को अधिक स्क्रीन समय मिलने के साथ चीजें अब बदल रही हैं। महिला क्रिकेटरों को शामिल करने के लिए अब ब्रांड उनके पीछे भाग रहे हैं। साथ ही, उनके विज्ञापन के लिए होने वाले करार की रकम भी बढ़ रही है।

डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के बाद स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स शीर्ष तीन खिलाड़ी रहीं जिन्होंने विज्ञापन की दुनिया में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सूत्रों की मानें तो इन तीनों महिला क्रिकेटरों ने ब्रांडों से 5 लाख रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक की मांग की, जो अन्य महिला खिलाड़ियों की तुलना में काफी अधिक है। सूत्रों का कहना है कि महिला एथलीट आमतौर पर प्रति विज्ञापन 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक लेती हैं।

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के मुख्य वाणिज्य अधिकारी करण यादव ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘डब्ल्यूपीएल के दो सीजन के बाद और टूर्नामेंट की जबरदस्त सफलता के साथ-साथ हमारी महिला क्रिकेट टीम की उपलब्धि (एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर) से भी उनके लिए ब्रांड काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हमने जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली, स्मृति, हरमनप्रीत कौर और श्रेयंका पाटिल जैसी खिलाड़ियों के लिए ब्राडों की रुचि में वृद्धि देखी है।’

यादव ने कहा कि परिधान, क्रिकेट बैट विनिर्माता, आभूषण, ऑडियो, वियरेबल्स, स्किनकेयर, कार, मोबाइल और ई-कॉमर्स ऐसी श्रेणियां हैं जो महिला क्रिकेटरों को अपने साथ जोड़ने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं।

रीडिफ्यूजन ब्रांड सोल्यूशंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संदीप गोयल ने कहा कि डब्ल्यूपीएल के बाद अब इन महिला खिलाड़ियों के पास अधिक स्क्रीन टाइम है। इस कारण ही टूर्नामेंट के पूरे महीने के दौरान ब्रांड उनपर ध्यान देते रहे। उन्होंने कहा, ‘अब तक स्क्रीन टाइम की कमी के कारण महज कुछ ही महिला एथलीटों को ब्रांड मान्यता देते थे। हालांकि, डब्ल्यूपीएल की रेटिंग कम है और इन महिला क्रिकेटरों ने अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल नहीं की है।’

यादव ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स कंसल्टिंग महिला क्रिकेटरों के लिए साझेदारी करने में सक्षम है। कंपनी फिलहाल रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के लिए प्रबंधन करती है। दोनों खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलती हैं।

यादव ने कहा, ‘सिएट, गूगल, पीजीआई, बोट और ह्युंडै समेत कुछ ऐसे ब्रांड हैं जिन्होंने हमारी महिला क्रिकेटरों के साथ करार फाइनल किए हैं। जिन ब्रांडों के साथ फिलहाल हमारी चर्चा चल रही है वह गोपनीय है और हम अनुबंध खत्म होने तक उनके नामों का खुलासा नहीं कर सकते हैं।’

थर्ड आईसाइट के संस्थापक देवांशु दत्ता ने कहा, ‘महिला क्रिकेट शुरू हुए कुछ समय हो गया है। अब इसका आकर्षण बढ़ रहा है मगर यह अभी शुरुआती चरण में ही है। कुल मिलाकर भारत में क्रिकेट के प्रति एक आकर्षण है। इस कारण ही महिला क्रिकेट को भी अन्य खेलों की तुलना में अधिक दर्शक मिल रहे हैं। महिला क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वालों के लिए भी यही बात लागू है।’

First Published - April 8, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट