facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी परनीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री, नई मंत्रिपरिषद में बड़े सरप्राइजराष्ट्रपति के लिए तय नहीं कर सकते समयसीमा: सुप्रीम कोर्ट

IPL चैंपियन RCB को खरीदेंगे अदार पूनावाला! डियाजियो के साथ वार्ता जारी

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार डियाजियो आरसीबी का मूल्यांकन लगभग 2 अरब डॉलर चाह रही है

Last Updated- September 30, 2025 | 11:43 PM IST
Adar Poonawalla

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बेंगलूरु टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (आरसीबी) को खरीदने के लिए टीम की मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स की प्रवर्तक कंपनी डियाजियो पीएलसी के साथ बात कर रहे हैं। आरसीबी 2025 आईपीएल की चैंपियन रही है। घटनाक्रम से अवगत सूत्र ने इसकी जानकारी दी।

इस बारे में जानकारी के लिए डियाजियो इंडिया और अदार पूनावाला के कार्यालय को ईमेल भेजा गया मगर खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि डियाजियो आरसीबी में अपनी पूरी हिस्सा बेचना चाह रही है या नहीं। सूत्रों के अनुसार, ‘अदार पूनावाला आरसीबी को खरीदने की दौड़ में अन्य से सबसे आगे हैं।’

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार डियाजियो आरसीबी का मूल्यांकन लगभग 2 अरब डॉलर चाह रही है। वैश्विक निवेश बैंक और वित्तीय सेवा फर्म हॉलीहन लोके के अनुसार अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद आरसीबी के ब्रांड मूल्य में 18.5 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 26.9 करोड़ डॉलर के साथ सबसे मूल्यवान आईपीएल ब्रांड बन गया है। हॉलीहन लोके ने अपने आईपीएल मूल्यांकन अध्ययन 2025 की रिपोर्ट में कहा कि उद्यम मूल्य के मामले में भी आरसीबी इस साल शीर्ष पर है।

फरवरी में अहमदाबाद के टॉरंट समूह ने अपनी होल्डिंग कंपनी हॉरंट इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से गुजरात टाइटंस (जीटी) में निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स की 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का करार किया था। इस सौदे का मूल्य लगभग 5,000 करोड़ रुपये था, जिसमें जीटी का मूल्यांकन करीब 7,453 करोड़ रुपये आंका गया था।

इस बीच जून में डियाजियो उत्तरी, मध्य और दक्षिण अमेरिका में फीफा विश्व कप 2026 के लिए आधिकारिक टूर्नामेंट समर्थक बन गया। ब्रांड फाइनैंस के प्रबंध निदेशक अजीमोन फ्रांसिस ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के बाद टीम की साख पर असर पड़ा है, वहीं ब्रिटेन के साथ हाल ही में हुआ मुक्त व्यापार करार से थोक स्कॉच आयात कम हो गया है और प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण कंपनी के मुनाफे पर दबाव आ सकता है।

फ्रांसिस ने कहा, ‘संभावित बोलीदाताओं में दक्षिण का कोई समूह हो सकता है या कोई कंसोर्टियम भी हो सकता है, जैसा कि जीटी के मामले में देखा गया था।’ इस बीच आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक @IPL फ्रैंचाइजी विशेष रूप से @RCBTweets की बिक्री के बारे में बहुत अफवाहें हैं। अतीत में इससे इनकार किया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि मालिकों ने आखिरकार इसे अपनी बैलेंस शीट से हटाने और उसे बेचने का फैसला कर लिया है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि बड़े वैश्विक फंड या एक सॉवरिन फंड उन्हें अपनी निवेश रणनीति के रूप में देख सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई निवेश अवसर हो सकता है। शुभकामनाएं जो भी इसे हासिल कर सकता है।’

First Published - September 30, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट