प्रमुख वाहन कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसके दोपहिया वाहनों का निर्यात बढ़कर 10 लाख वाहन हो गया। इसमें टीवीएस मोटर कंपनी और पीटी टीवीएस इंडोनेशिया दोनों के आंकड़े शामिल हैं। कंपनी ने किसी एक वित्त वर्ष के दौरान यह उपलब्धि पहली बार हासिल की है।
निर्यात किए गए प्रमुख मॉडलों में टीवीएस अपाचे शृंखला, टीवीएस एचएलएक्स शृंखला, टीवीएस राइडर और टीवीएस नियो शृंखला शामिल हैं। वैश्विक मोटरसाइकिल बिक्री में हुई बढ़ोतरी ने इस उपलब्धि में उल्लेखनीय योगदान किया।
टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ’10 लाख वाहनों का निर्यात टीवीएस मोटर कंपनी के लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। यह व्यक्तिगत मोबिलिटी समाधान के क्षेत्र में एक वैश्विक कंपनी होने की ओर इशारा करती है।’ उन्होंने कहा, ‘टीवीएस मोटर हमेशा गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इसे कहीं बेहतर किया जाएगा। हम इस सकारात्मक रफ्तार को देखते हुए काफी उत्साहित हैं क्योंकि हम अपने आकर्षक उत्पादों के साथ नए देशों में विस्तार कर रहे हैं।’
